Apple MacBook Air 2023: एप्पल ने इसी साल (2022) अपने मैकबुक, स्मार्टफोन समेत कई डिवाइसेस को पेश किया है. लेकिन काफी समय से चर्चित एप्पल अपने नए Macbook Air को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने ज्यादा बड़े 15 इंच के साइज के साथ MacBook Air को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले 15 इंच के अंदर MacBook Air को साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. डिस्प्ले चैन कंसल्टेंट्स में एनालिस्ट Ross Young के मुताबिक, लेटेस्ट MacBook Air के 15 इंच के पैनल का प्रोडक्शन साल 2023 की पहली तिमाही में शुरू होगा.

कितना हो सकता है स्क्रीन का साइज?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यंग के मुताबिक, एप्पल MacBook Air का ज्यादा बड़ा मॉडल लाने की तैयारी में लगी हुई है. जिसकी स्क्रीन करीब 15 इंच तक की हो सकती है. हालांकि, यंग के मुताबिक, लैपटॉप के स्क्रीन का साइज 15.5 इंच होगा. इस बीच एप्पल ने आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए iOS 16.2 अपडेट देना शुरू कर दिया है. एप्पल आईफोन के यूजर्स लंबे समय से 5जी सपोर्ट (5G Support) का इंतजार कर रहे थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नए iOS 16.2 अपडेट के साथ, कंपनी ने कहा है कि नए आईफोन 14, iPhone 13, iPhone SE और iPhone 12 सीरीज के लिए 5G सेल्युलर सपोर्ट को इनेबल कर दिया गया है. इन आईफोन के यूजर्स एयरटेल और जियो 5G सर्विस (5G Support) के जरिए इसका फायदा उठा सकते हैं.

1 अक्टूबर को 5G सेवाओं के लॉन्च के बाद से, टेलीकॉम कंपनियों देश के 50 भारतीय शहरों में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार किया है. इन कंपनियों में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो शामिल हैं. जहां ज्यादातर एंड्रॉयड फोन्स में अपने ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स से अपडेट मिलना शुरू हो गया है. वहीं, एप्पल यूजर्स के लिए 5 नेटवर्क केवल iOS 16.2 बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.