Amazfit pop 2  Smartwatch discount offer: अगर आप एक सस्ती और पॉवरफुल स्मार्टवॉच (Cheapest Smartwatch) खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. Amazfit ने बीते हफ्तो POP 2 स्मार्टवॉच पेश की थी, जो भारत में नई बजट प्राइस में आने वाली स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 4 हजार रुपये से कम है और यह मार्केट में Noise ColorFit Pro 4, Realme Watch 3 Pro और OnePlus Nord Watch को टक्कर देती है. अब अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं, तो ये सेल के लिए उपलब्ध हो गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत, फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक.

Amazfit POP 2 की कीमत और उपलब्धता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazfit POP 2 की कीमत की बात करें, तो इसकी फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपए कीमत है. मगर यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर कुछ समय के लिए 3,299 रुपये में उपलब्ध है. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन यानी कि ब्लैक और पिंक में उपलब्ध होगी.

Amazfit Pop 2 Features and Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो अमेजफिट पॉप 2 स्मार्टवॉच में ग्लॉसी मैटल फिनिश मिलता है. इसके साथ स्टेनलेस स्टील का बटन वॉच में मिलेगा. वॉच में 1.78 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वॉच Always-on Display फीचर के साथ आती है. फिटनेस के लिए वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें कॉमन एक्टिविटी जैसे वॉकिंग, रननिंग आदि शामिल है. 

इसके डायल में प्रीलोडेड 150 वॉच फेस दिए जाएंगे. हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो यह वॉच हार्ट रेड मोनिटर और ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर सेंसर के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सपोर्ट भी मौजूद है.

इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी इसके साथ आने वाली ब्लूटूथ कॉलिंग है. इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए आप वॉच से फोन कॉल को आसंर कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है.

इसके अलावा, वॉच में 270mAh की बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज पर वॉच 10 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है. वॉच में स्मार्टवॉच के तौर पर ऐप नोटिफिकेशन सपोर्ट, रिमोट म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है, जो वॉच को पानी व पसीने से बचाती है. इसमें Zepp OS ऐप प्री-लोडेड मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें