लॉकडाउन में सामान के लिए नहीं जाना होगा बाजार, 'फटाफट ऐप' से मुफ्त मिलेगी होम डिलीवरी
सॉफ्टवेयर कंपनी टेक्जा सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर फटाफट ऐप को तैयार किया गया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को आवश्यक सामान मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने 'फटाफट ऐप- Fatafat App' शुरू किया है.
बिलासपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19 Pandemic) से बचने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को असुविधा न हो इसके लिए बिलासपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम ने 'फटाफट ऐप' के नाम से सेवा शुरू की है.
इस ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे दुकान में आर्डर कर राशन, दवाइयां और डेयरी सामान अपने घर मंगवा सकेंगे.
नगर पालिक निगम बिलासपुर के कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से 'फटाफट इज़ी होम डिलीवरी ऐप (Fatafat Easy Home Delivery App)' को डाउनलोड करना होगा और सामान का आर्डर देना होगा. होम डिलीवरी निःशुल्क (Free Home Delivery) रहेगी.
पांडेय ने बताया कि निजी सॉफ्टवेयर कंपनी टेक्जा सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर इस ऐप को तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में आमजनों को ज़रूरी राशन, दवाईयां और डेयरी सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने दुकानों को समय-सीमा के भीतर खोलने की इजाजत दी है. शहरवासी अपने जोन की दुकानों से ज़रूरी सामान घर बैठे मंगवा सकते हैं.
दुकानदार ही सामान घर पर पहुंचाा देगा. लेकिन जरूरत पड़ने पर निगम के वालेंटियर भी आवश्यक सामग्री दुकान से घर तक पहुंचाएंगे. इसके लिए बिलासपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एक-एक वालेंटियर तैनात किए गए हैं.
इस ऐप में जाकर अपने वार्ड का नंबर डालना होगा. वार्ड नंबर दर्ज करते ही उस क्षेत्र में निगम द्वारा अधिकृत राशन, दवाइयां और डेयरी दुकानों की सूची नजर आएगी. फिर दुकान को चुनकर, जो सामान चाहिए, उसकी मात्रा समेत जानकारी दर्ज करनी होगी और चेकआउट आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना पूरा पता, लैंडमार्क के साथ लिखते हुए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कमिश्नर पांडेय के अनुसार इस ऐप में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक ही आर्डर स्वीकार किए जाएंगे. सुबह आठ बजे से यह सुविधा प्रारंभ होगी जिसमें सुबह 10 बजे तक आर्डर करने पर उसी दिन दोपहर दो बजे तक सामान की होम डिलवरी कर दी जाएगी और सुबह 10 बजे के बाद आर्डर करने पर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक होम डिलीवरी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि होम डिलवरी कराए गए सामानों की लागत मूल्य का भुगतान नकद के अलावा फोन पे, पेटीएम आदि के ज़रिए भी किया जा सकता है.