Facebook पर अब 50 लोग एकसाथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, जल्द आने वाला है ‘Messenger Rooms’
देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच फेसबुक ने दूर-दूर बैठे लोगों को कनेक्ट करने के लिए मैसेंजर रूम्स (Messenger Rooms) लॉन्च करने का प्लान बनाया है. कंपनी ने इसे ग्रुप वीडियो कॉल (Group Video Chat) और सोशल इंटरैक्शन को ध्यान में रखकर बनाया है.
देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच फेसबुक ने दूर-दूर बैठे लोगों को कनेक्ट करने के लिए मैसेंजर रूम्स (Messenger Rooms) लॉन्च करने का प्लान बनाया है. कंपनी ने इसे ग्रुप वीडियो कॉल (Group Video Chat) और सोशल इंटरैक्शन को ध्यान में रखकर बनाया है. फेसबुक के इस नए मैसेंजर रूम के जरिए 50 लोग एकसाथ जुड़कर चैट कर सकेंगे. बता दें फेसबुक इस ‘Room’ की टेस्टिंग इस समय कुछ देशों में कर रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.
कर सकते हैं कई एक्टिविटी
इस मैसेंजर रूम पर यूजर्स सेलिब्रेशन, गेम नाइट, बूक क्लब के भी मजे ले सकते हैं. इसके जरिए आप दूर-दूर बैठे 50 लोगों के साथ एकसाथ चैट कर सकते हैं. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल ऑफिशियल मीटिंग के लिए भी किया जा सकेगा. देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद कई लोग अपने-अपने घरों से दूर बैठे हैं इस रूम के जरिए यूजर्स एक दूसरे से आसानी से जुड़ पाएंगे.
फेसबुक अकाउंट होना है जरूरी
मार्क ज़करबर्ग ने देर रात इस नए फीचर का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैसेंजर रूम का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको एक लिंक भेजना होगा. इसके बाद में आप एक दूसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं. फेसबुक पर भेजे गए लिंक के जरिए के आप एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन आप सिर्फ उन ही लोगों से जुड़ सकते हैं, जिसका फेसबुक पर अकाउंट हो.
नहीं है कोई टाइम लिमिट
इसके साथ ही इस मैसेंजर रूम की खास बात यह है कि वीडियो कॉल के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं दी गई है. इसमें AI जैसे फीचर भी मौजूद हैं, जिसके जरिए यूजर्स नए-नए फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो कॉल को और भी बेहतर बना सकते हैं.
रूम को कर सकते हैं लॉक
इसके अलावा आप न्यूज फीड में जाकर उस रूम को डिस्कवर कर सकते हैं और वहां पर अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं. बता दें रूम होस्ट करने वाले के पास इसको लॉक और अनलॉक करने का भी ऑप्शन होता है, जिससे कि कोई भी उसमें एंटर न कर सके.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके साथ ही बाकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल की तरह इसमें आपको बात करने के लिए पहले से टाइमिंग नहीं फिक्स करनी पड़ेगी. फेसबुक इस ‘Room’ की टेस्टिंग इस समय कुछ देशों में कर रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा. ज़करबर्ग ने अपने स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप मैसेंजर का भी जिक्र किया. पोस्ट में कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए हमने अपने वॉट्सऐप मैसेंजर के ग्रुप कॉल में 8 लोगों को ऐड करने की सुविधा दे दी है, जो कि पहले 4 थी.