Free में लें Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, बस कराना होगा ये रिचार्ज- मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट
Free Airtel and Vodafone idea Entertainment plans: Airtel और Vodafone दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने Recharge Plans पर Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar का फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है. साथ ही कई सारे बेनिफिट्स की सुविधा दे रही है.
Free Airtel and Vodafone idea Entertainment plans: टेलीकॉम कंपनियां आपस में इन दिनों काफी तगड़ा कॉम्पीटीशन कर रही हैं. Airtel हो या फिर Vodafone idea अपने ग्राहकों को रिचार्ज प्लांस के साथ एंटरटेनमेंट के लिए काफी अच्छा ऑप्शन दे रही है. यानी कि अगर आप इन दोनों कंपनियों के प्लांस को लेते हैं, तो इनके साथ आपको Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आप घंटों अपना छोटे से रिचार्ज प्लान के साथ एंटरटेनमेंट का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा आपको इन प्लांस में हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.
Airtel का 249 रुपये का Prepaid Recharge Plan
Airtel का यह Prepaid Recharge Plan 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको Wynk Music, Callertune के साथ-साथ 30 दिन के लिए Amazon Prime का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वहीं इस प्लान के साथ रोजाना 100SMS के साथ 1.5GB डेटा का भरपूर मज़ा भी उठा सकते हैं. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling Plans) की सुविधा भी दी जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Airtel का 399 रुपये का Prepaid Recharge Plan
Airtel के इस Prepaid Recharge Plan पर ग्राहकों को रोजाना 1.5GB और 100SMS ऑफर मिलता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling Plans) की सुविधा और डेटा प्लान मिलते हैं. इसके अलावा इसमें Wynk Music, Callertune और अAmazon Prime का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस पैक की सीमा 56 दिन की है.
Vodafone idea का 701 रुपए का Prepaid Recharge Pack
Vi का 701 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज पैक रोजाना 3GB डेटा ऑफर करता है. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिन की है. इस पैक में यूजर्स को 32GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा, जो वैलिडिटी पीरियड तक चलेगा. इस पैक के एडिशनल बेनेफिट्स में 100 SMS रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling Plans) और 1 साल का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है. इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर, 12AM से 6AM तक अनलिमिटेड इंटरनेट और Vi movies and TV का एक्सेस भी मिलेगा.
Vodafone idea का 901 रुपए का Prepaid Recharge Pack
Vi का 901 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज पैक रोजाना 3GB डेटा ऑफर करता है. इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है. इस पैक में यूजर्स को 48GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा, जो वैलिडिटी पीरियड तक चलेगा. इस पैक के एडिशनल बेनेफिट्स में 100 SMS रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling Plans) और 1 साल का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है. इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर, 12AM से 6AM तक अनलिमिटेड इंटरनेट और Vi movies and TV का एक्सेस भी मिलेगा.
03:09 PM IST