सैमसंग का बहुप्रतीक्षित मुड़ने वाला स्मार्टफोन संभव है कि अगले महीने बाजार में आए, लेकिन इसकी खासियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन टैबलेट की तरह काम करेगा. सैमसंग का यह मुड़ने वाला (फोल्डेबल) फोन एक प्रयोग है. इसका मकसद इसको लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जानना है. 'सीनेट' की रिपोर्ट में सैमसंग के मोबाइल प्रमुख डीजे कोह के उस बयान का जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा, "जब हम फोल्डेबल फोन की बिक्री शुरू करेंगे तो इसका एक खास बाजार होगा. इसका विस्तार होगा. मेरा विश्वास है कि हमें फोल्डेबल फोन की आवश्यकता है" 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के अनुसार, कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में पेश होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसका आगाज हो. उधर, चीनी कंपनी हुआवेई भी नवंबर में ऐसा ही डिवाइस लांच करने की तैयारी में है. सैमसंग के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन का मॉडल Galaxy X है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.

सैमसंग की बादशाहत को खतरा

केनालि‍स एनालि‍स्‍ट के मुताबिक चीनी मोबाइल कंनपी शियाओमी की ग्रोथ एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक ऑनलाइन ब्रांड बाजार में अपनी जगह मजबूत कर रहा है. लेकिन शियाओमी का फोकस सस्‍ते फोन पर है. यह अभी मि‍ड रेंज यानी 15 हजार से 20 हजार के फोन मार्केट में ही मौजूदगी दर्ज करा रहा है. वहीं सैमसंग, ओप्‍पो और वीवो काफी मजबूत हैं. उम्‍मीद है कि इसके बावजूद शियाओमी अपनी इनोवेशंस की बदौलत एक साल से कम समय में ही सैमसंग को पीछे छोड़ देगी. भारत के 75% मार्केट पर टॉप 5 कंपनि‍यों का कब्‍जा है. इनमें सैमसंग, शियाओमी, वीवो, ओप्‍पो और लेनोवो शामि‍ल हैं.

(इनपुट एजेंसी से)