Flipkart की सेल में खरीदें vivo का सबसे नया फोन, इन कार्ड पर मिलेगा 10% डिस्काउंट
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक और सेल शुरू हो गई है. यह सेल Vivo Days के नाम से चल रही है. सेल में आपको Vivo फोन पर कई शानदार डिस्काउंट मिलेंगे. Vivo डेज सेल 27 मई यानि आज से 29 मई तक चलेगी.
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक और सेल शुरू हो गई है. यह सेल Vivo Days के नाम से चल रही है. सेल में आपको Vivo फोन पर कई शानदार डिस्काउंट मिलेंगे. Vivo डेज सेल 27 मई यानि आज से 29 मई तक चलेगी.
इसमें स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर के साथ ही HDFC और ICICI Bank कार्ड से पेमेंट पर भी 10% तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही No cost emi का बेनिफिट भी मिल रहा है.
सेल में Vivo Z1X पर सबसे अच्छा ऑफर है. यह स्मार्टफोन ऑल-राउंट परफॉर्मेंस के साथ आता है. Vivo Z1X स्मार्टफोन का 6GB/64GB वैरिएंट 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. 6GB/128GB मॉडल की कीमत 16,990 रुपये जबकि 8GB/128GB वैरिएंट को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
V-सीरीज के स्मार्टफोन Vivo V19 भी सेल में मिल रहा है. Vivo V19 स्मार्टफोन का 8GB/128GB वैरिएंट 27,990 रुपये और 8GB/256GB वाला 31,990 रुपये में बिक रहा है.
Zee Business Live TV
वहीं Vivo V17 को Flipkart Vivo Days सेल के दौरान 24,990 रुपये में 18 महीनों की नो-कॉस्ट ईएमआई में आप ले सकते हैं. इसके साथ ही Vivo Y19 स्मार्टफोन को 14,990 रुपये की कीमत में 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई में खरीदा जा सकता है.
Vivo Y12 स्मार्टफोन को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत में 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई और Vivo Y15 को भी 12,990 रुपये की 6 महीने नो-कॉस्ट ईएमआई में खरीदा जा सकता है.