Flipkart की जबरदस्त सेल, सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन, 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट का भी फायदा
Flipkart: अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास आज से पांच दिन का शानदार मौका है, जहां डिस्काउंट रेट पर मोबाइल तो खरीद ही सकेंगे, एक्स्ट्रा ऑफर भी मिलेगा.
देश की सबसे अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट आज से अपने स्मार्टफोन या मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए एक शानदार Mobile Bonanza Sale लेकर आई है. यह सेल 17 जून से 21 जून 2019 तक चलेगी. अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास आज से पांच दिन का शानदार मौका है, जहां डिस्काउंट रेट पर मोबाइल तो खरीद ही सकेंगे, एक्स्ट्रा ऑफर भी मिलेगा. इस सेल में तमाम बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं.
10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी
फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनानजा सेल के दौरान ग्राहक पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं. इस पर उन्हें बोनस भी मिलेगा. अगर आप ईएमआई पर नया फोन खरीदते हैं तो आपको 250 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. अगर आप एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त होगा.
हर ब्रांड और हर बजट में खरीद सकते हैं मोबाइल
इस सेल में आपको हर ब्रांड के मोबाइल फोन खरीदने के विकल्प मौजूद हैं. एप्पल, सैमसंग, रेडमी (शाओमी), ऑनर, असुस, रीयलमी, इनफिनिक्स, ओप्पो, वीवो, नोकिया, एलजी, जिओनी, पैनासोनिक और अन्य ब्रांड के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो स्मार्टफोन को नॉ कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. यानी अगर किसी फोन की कीमत 24000 रुपये है तो आप इसे अपनी सुविधा और क्षमता के मुताबिक, 3, 6, 9 और 12 मासिक किस्त में खरीद सकते हैं. इससे आपके बजट पर भी असर नहीं होगा.
SAMSUNG J6
सैमसंग का स्मार्टफोन SAMSUNG J6 इस सेल में महज 9490 रुपये में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के मुताबिक इसकी वास्तविक कीमत 12900 रुपये है. 5.6 इंच डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन नॉ कॉस्ट ईएमई पर भी खरीदा जा सकता है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है. इसे 256 जीबी तक एक्पेंड किया जा सकता है. इसमें 13MP रीयर कैमरा है और 8MP का फ्रंट कैमरा लगा है. बैटरी 3000 mAh की है. साथ ही इसमें Exynos 7870 प्रोसेसर है.
Redmi Note 6 Pro
चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी का स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को आप सिर्फ 13999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे अगर एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर ईएमआई पर खरीदते हैं तो 250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है. इसे एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6.26 इंच का FHD+ डिस्प्ले है. साथ ही 12MP + 5MP और 20MP + 2MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है. इसमें 4000 एमएएच ली-पॉलिमर बैटरी लगी है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर आधारित है.
सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका
अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौका है. उदाहरण के लिए अगर आप Apple iPhone XR खरीदना चाहते हैं तो आप इसे महज 59900 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 76900 रुपये है. इसकी खरीदारी अगर एचडीएफसी बैंक के कार्ड से (सिर्फ ईएमआई ट्रांजेक्शन) करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. यह अधिकतम 7500 रुपये है. इसके अलावा इसे आप 9984 रुपये के नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.