साल 2019 के बिल्कुल आखिर में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन डेज सेल लेकर आई है. इस सेल में आप सस्ते दाम पर कई स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसमें टॉप क्वालकॉम प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट पर 31 दिसंबर 2019 तक खरीद सकते हैं. सेल में POCO F1, Redmi Note 7 Pro, Black Shark 2 समेत दूसरे कई स्मार्टफोन पर आपको बेहतरीन डील्स मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

POCO F1 पर भारी डिस्काउंट

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन POCO F1 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इसे आप 14999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 24999 से शुरू है. यह कीमत आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट के लिए देनी होगी. यानी आपको इस स्मार्टफोन पर सीधे 10000 रुपये की शुरुआती डिस्काउंट मिल रही है. 

Redmi Note 7 Pro

इस स्मार्टफओन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर लगा है. इसे आप महज 10999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक शुरुआती कीमत 15999 रुपये है. यह फोन 6जीबी वेरिएंट तक उपलब्ध है. शाओमी के इस फोन को भारत में कापी सपोर्ट मिला है.

Asusu 6Z

असुस के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर आप बेहद आकर्षक डील्स के साथ खरीद सकते हैं. 8 जीबी तक के वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन को 27999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वेबसाइट पर दी गई की कीमत के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 35999 रुपये है. इस फोन पर एक्सचेंज पर 4000 रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

realme X2

रीयलमी के इस स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को आप 16999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 17999 रुपये है. 8जीबी तक के  रैम वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर लगा है.

Black Shark 2 

यह स्मार्टफोन काफी खास है. यह 12 जीबी रैम तक के वेरिएंट तक के साथ उपलब्ध है. इस फोन को आप 29999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 45999 रुपये है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 एलीट प्रोसेसर लगा है. इस फोन को अभी फ्लिपकार्ट पर खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी.