Flipkart big billion days sale: बेच डालें अपना पुराना फोन, हाथों-हाथ खरीद लें कुछ नया और बेहतर- फॉलो करें स्टेप्स
अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप बेचना चाहते हैं और हाथों हाथ कुछ अच्छा भी लेना चाहते हैं तो Flipkart big billion days sale आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है.
Flipkart द्वारा फिलहाल बिग बिलियन डेज सेल चलाई जा रही है. ये सेल 30 सितंबर के दिन खत्म होगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिप्कार्ट ने सेल बैक प्रोग्राम चलाया है. जहां आप फेस्टिव सेल के दौरान अपने पुराने फोन को बेच कर नया फोन ले सकते हैं. कंपनी की मानें तो इस सर्विस में क्विक पेमेंट, फास्ट डोर स्टेप डिलीवरी और आकर्षक दाम मिल जाते हैं. फ्लिप्कार्ट आपको अपने फोन के बदले में कमाए पैसों से उसी दाम की कोई भी और चीज खरीदने की फैसिलिटी देता है. आप बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना पुराना फोन फ्लिप्कार्ट पर बेच सकते हैं.
फ्लिप्कार्ट का सेल बैक फीचर ऐसे करें यूज
1. फ्लिप्कार्ट ऐप ओपन करने पर आपको केटेगरीज section में सेल बैक का ऑप्शन लिखा दिखाई देगा. इसे सिलेक्ट कर लें.
2. इसके बाद आप जिस फोन को बेचना चाहते हैं उससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे कि IMEI नंबर, फोन का मॉडल, ब्रांड आदि सभी यहां दर्ज करें. ऐसे करने से फ्लिप्कार्ट आपके फोन का यूज और उसकी कंडीशन सिंक कर पाएगा.
3. इतना सब सिंक करने के बाद फ्लिप्कार्ट आपके फोन के मुताबिक एक सही वैल्यू शो करेगा. अगर आप इस प्राइस से संतुष्ट हैं तो आप प्रोसीड कर 1 रुपए का पेमेंट कर सकते हैं. जिसके बाद डोरस्टेप इवैल्यूएशन बुक हो जाएगा.
4. एक बार आपका इवैल्यूएशन बुक होते ही 48 घंटे के भीतर एग्जीक्यूटिव डिवाइस को पिक अप करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
5. जैसे ही पिक अप कम्पलीट हो जाएगा कस्टमर को फाइनल प्राइस शो होने लगेगा. जिसके बाद कस्टमर अगर इस प्राइस से संतुष्ट होते हैं तो प्रोसीड कर प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं और डिवाइस कंपनी द्वारा पिक अप करा लिया जाएगा. जिसके बाद कस्टमर्स को पैसा 24 घंटे के भीतर अपने बैंक अकाउंट में रीसीव हो जाएगा. फ्लिप्कार्ट ने आए जानकारी देते हुए ये भी कहा कि अगर कस्टमर्स अपने फोन की इस कीमत से खुश नहीं हैं तो वे आसानी से इसे कैंसिल भी कर सकते हैं. जिसके बाद कस्टमर्स को अपना 1 रुपए का पेमेंट रिफंड के तौर पर वापिस भी मिल जाता है. अगर आप भी अपने पुराने फोन के बदले कुछ बेहतर लेना चाहते हैं तो फ्लिप्कार्ट की बिग बिलियन सेल में मिलने वाली इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.