Financial Fraud: देश में टेक्नोलॉजी लगातार एडवांस होती जा रही है. जिससे लोगों का जीवन बहुत आसान होता जा रहा है. इसके साथ ही आसान होता जा रहा है साइबर फ्रॉड्स के लिए आपको ठगना. अभी हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि ठग ने उन्हें पिता का परिचित बनकर कॉल किया और पैसे भेजने की बात बोलकर ठगने का प्रयास किया. आइए जाने हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है जिस पर खुद भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने भी संज्ञान लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदिति नाम की सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि वह ऑफिस के काम में बिजी थी, तब उन्हें एक कॉल आया, जिसमें बुजुर्ग की आवाज में एक लड़के ने उनसे कहा, "अदिति बेटा, पापा को पैसे भेजने थे, पर उनकों नहीं जा रहा है, तो उन्होंने बोला कि आपको भेज दूं, बेटा चेक करो आपका नंबर यही है ना." इसके बाद उसने नंबर जोर से बोला और तुरंत मुझे SMS आ गया. ये बिल्कुल उसी फॉर्मेट में था, जैसे बैंक की तरफ से अमाउंट क्रेडिट का मैसेज आता है. 

 

अदिति को एक साथ 2 मैसेज आते हैं, जिसमें एक में 10 हजार रुपये और दूसरे में 30 हजार रुपये क्रेडिट होने का जिक्र था. फिर अचानक से कॉल की दूसरी साइड से वह व्यक्ति परेशान होकर बोलने लगा कि बेटा मुझे तो केवल 3 हजार रुपये ही भेजने थे, लेकिन गलती से आपको 30 हजार रुपये भेज दिया. वह ये बोलकर कि वह डॉक्टर के पास खड़ा है, को कृपया मैं उसे बाकी पैसे वापस भेज दूं. 

कैसे करते हैं ठगी?

अदिति ने बताया कि सारा खेल यहीं होने वाला था. कोई आम आदमी इस स्थिति में ये सोचकर कि सामने वाला व्यक्ति डॉक्टर के पास खड़ा है और उसे पैसे की ज्यादा जरूरत है, उसे तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकता है. लेकिन अदिति ने कहा कि उनके पिता पैसों के मामले में सबकुछ बहुत ज्यादा समझाते हैं और हर चीज तो ट्रिपल चेक करते हैं. ऐसे में अगर ऐसा कुछ होता तो उन्होंने पहले ही फोन कर दिया होता और मुझे इस बात की जानकारी पहले से होती.

अदिति ने इसे लेकर कहा कि अगर SMS को देखें तो आप देख सकते हैं कि ये 10 अंकों के फोन नंबर से है, न कि किसी ब्रांडेड कंपनी आईडी से. अदिति ने जैसे ही अपना अकाउंट चेक कर वापस कॉल किया तो उन्हें ब्लॉक किया जा चुका था.

आपको किन बातों का रखना है ध्यान

भारत सरकार के टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट में इस पूरे मामले पर कहा कि जिस नंबर से ये मैसेज आया था, उसे डिस्कनेक्ट कर दिया गया है और इससे जुड़े 20 और नंबर्स को ब्लॉक किया जा चुका है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि अगर आपके साथ ऐसी कोई धोखाधड़ी की घटना होती है, तो आप इसकी शिकायत संचार साथी पर कर सकते हैं.