हैकरों ने फेसबुक के करीब 12 करोड़ यूजर्स के खातों में सेंध लगा दी है और उनमें से 81,000 खातों के संदेशों को धन कमाने के लिए प्रकाशित भी कर दिया है. बीबीसी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि जिनके आंकड़े चोरी हुए हैं उनमें से कई यूजर्स यूक्रेन और रूस के हैं तथा कई अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और अन्य जगहों के भी हैं. रिपोर्ट में कहा गया, "हैकर्स ने विज्ञापन देकर हर खाते की जानकारी 10 सेंट में बेचने की बोली लगाई है. हालांकि बाद में वो विज्ञापन हटा दिया गया."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सेंधमारी का पता पहली बार सितंबर में लगा था और कहा जा रहा है कि यह सेंधमारी ब्राउसर एक्सटेंशन के माध्यम से की गई है. फेसबुक ने हालांकि कहा है कि आंकड़ों की चोरी उसके सिस्टम से नहीं हुई है. फेसबुक के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) गे रोज के हवाले से एक बयान में कहा गया, "हमने ब्राउसर निर्माताओं से संपर्क कर दुर्भावनापूर्ण एक्सटेंशन से सुरक्षा प्रदान करने को कहा है, जो अब हटा दिए गए हैं. 

हमने इसके अलावा स्थानीय सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर ऐसी वेबसाइट को हटाने के लिए कहा है, जो ग्राहकों की जानकारियां सार्वजनिक कर रहे हैं."

बीबीसी की रूसी सेवा ने रूस के पांच फेसबुक यूजर्स से संपर्क किया, जिनकी जानकारी सार्वजनिक की गई थी. उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि ये पोस्ट उन्हीं के थे.

 

अकाउंट को लेकर न रहें लापरवाह

इस खबर के बाद आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. फेसबुक पर यूजर्स कई बार अपनी हर छोटी-बड़ी जानकारी को शेयर कर देते हैं. इससे कई बार यूजर्स अकाउंट हैक होने का खतरा होता है. फेसबुक से डाटा लीक को लेकर हर कोई डाटा सुरक्षा को लेकर चिंतित है. कई लोग अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव किया है. हालांकि, फेसबुक भी दावा कर रहा है कि वह यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करेगा. 

 

इसका रखें खास ध्यान

  • बहुत से लोग फेसबुक पर अपनी बर्थ डेट को ओपन रखते हैं. लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि आपकी बर्थडेट कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण जगहों और डॉक्‍युमेंट्स में भी उल्लिखित होती है. इसके जरिए लोग आपके बैंक अकाउंट और पर्सनल डिटेल्‍स जैसी चीजों को आसानी से एक्‍सेस कर सकते हैं.
  • फेसबुक पर फोन नंबर ओपन रखना भी अच्‍छा नहीं है. इसके जरिए भी आपकी पर्सनल डिटेल्‍स को एक्‍सेस किया जा सकता है क्‍योंकि मोबाइल नंबर भी कई महत्‍वपूर्ण जगहों और डॉक्‍युमेंट्स पर उल्लिखित होता है. साथ ही इसके जरिए आपकी लोकेशन भी पता लगाई जा सकती है.
  • फेसबुक पर हर किसी को फ्रेंड बनाने से बचना चाहिए. कई लोग अपनी फ्रेंड लिस्‍ट बड़ी बनाने के लिए हर किसी की फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट कर लेते हैं. यह रिस्‍की भी साबित हो सकता है. जरूरी नहीं है कि हर कोई आपका फ्रेंड बनने में दिलचस्‍पी रखता हो. उनमें से कुछ लोग फ्रॉड भी हो सकते हैं, जो केवल आपके बारे में या आपकी विचारधारा का पता करना चाहते हों.
  • अक्‍सर लोग पोस्‍ट के साथ अपनी लोकेशन भी टैग करते हैं. ऐसा करके आप लोगों को अपनी मौजूदगी की जगह बता देते हैं. कभी-कभी तो लोग घर पर बैठे हुए भी लोकेशन टैग कर देते हैं. ऐसा कर आप अनजाने में आने घर का पता लोगों को बता बैठते हैं. 
  • फेसबुक पर बोर्डिंग पास की फोटो साझा न करें. इस पर बार कोड होता है जिसमें आपकी पूरी जानकारी होती है. इसका इस्तेमाल करके एयरलाइन कंपनी से आपके बारे में पूरी जानकारी निकाली जा सकती है.

(इनपुट एजेंसी से)