Facebook का शॉप्स फीचर, मार्क जुकरबर्ग ने कहा- छोटे दुकानदारों को मिलगी ताकत
फेसबुक शॉप्स नाम का यह फीचर Facebook के बिजनेस पेज पर शुरू किया गया है.
ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने नया शॉपिंग फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर उन छोटे दुकानदारों के लिए काफी फायदेमंद होगा, जिन्हें लॉकडाउन के चलते नुकसान उठाना पड़ा है. फेसबुक का यह शॉपिंग फीचर Facebook Shops है.
Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि छोटे दुकानदार फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए सीधे ग्राहकों से जुड़ पाएंगे और ऑनलाइन अपना सामान बेच पाएंगे.
कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ा है. डिजिटल ट्रांजेक्शन इस कोरोना संकट को मात देने के लिए सबसे अच्छा साधन है.
फेसबुक शॉप्स नाम का यह फीचर Facebook के बिजनेस पेज पर शुरू किया गया है. इस फीचर पर दुकानदार अपने प्रोडक्ट्स कैटलॉग अपलोड कर सकते हैं. अगर आप किसी दुकानदार से कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो आप उस दुकानदार से व्हाट्सऐप (Whstapp) या फेसबुक मैसेंजर जुड़ सकते हैं.
जो छोटे कारोबारी फेसबुक पर ऑनलाइन अपना सामान बेचना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक शॉप्स फीचर बिल्कुल मुफ्त है. ये ऑनलाइन स्टोर फेसबुक के पेज या इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी दिखाई देंगे.
कैसे काम करता है ये फीचर
छोटे कारोबारी इस Facebook Shops फीचर का मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं. फेसबुक शॉप्स पर दुकानदार अपने प्रोडक्ट्स की कैटेलॉग अपलोड कर सकते हैं. अपनी दुकान की इमेज लगा सकते हैं. दुकानदार के प्रोडक्ट्स फेसबुक के पेज और इंस्टाग्राम पर दिखाई देंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक ग्राहक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जाकर दुकानदार के प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी हासिल कर सकता है. जो सामान ग्राहक को पसंद आए उसे सेव करके ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं.
- फेसबुक ने अमेरिका में Facebook Shops की शुरुआत कर दी है.
- इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ समय के भीतर की जाएगी.
- दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इस फीचर की शुरूआत की जा सकती है.