फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे प्रमुख सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफार्म आने वाले दिनों में नई क्रिप्टोकरेंसी ला सकते हैं. खबरों के मुताबिक वे इस पर काम कर रहे हैं. इसके तहत यूजर्स Paypal या Venmo के साथ मैसेजिंग एप के इस्तेमाल से अपने कॉन्टैक्ट को पैसे भेज सकेंगे. ये खबर भी है कि फेसबुक गुप्त रूप से एक क्वाइन बनाने पर काम कर रहा है, जिसे व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर मैसेजिंग ऐप की मदद से अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेज सकेंगे. ऐसी एक रिपोर्ट न्यूयार्क टाइम्स में छपी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिप्टोकरेंसी की तैयारी

फेसबुक यूजर्स को क्वाइन बेचने के लिए फेसबुक विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से बातचीत कर रहा है. व्हाट्सएप अकेला ऐसा मैसेजिंग ऐप नहीं है जो अपने अपने ग्राहकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी लेने जा रहा है. खबरों के  मुताबिक टेलीग्राम भी डिजिटल करेंसी पर काम कर रहा है. दुनिया भर में टेलीग्राम के 30 करोड़ से अधिक यूजर हैं. अगर ये आइडिया काम कर गया तो फेसबुक और टेलीग्राम ही करोड़ों यूजर्स को तत्काल क्रिप्टोकरेंसी के लिए डिजिटल वॉलेट उपलब्ध करा सकेंगे.

 

 

नियामक बाधाएं!

बिटक्वाइन की तरह ही नई क्रिप्टोकरेंसी की मदद से दो देशों के बीच पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाएगा. इस समय जिस डिजाइन पर चर्चा चल रही है, वो बिटक्वाइन से थोड़ा अलग है. हालांकि बिटक्वाइन की तरह ही फेसबुक और टेलीग्राम को भी कुछ नियामक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.