जल्द ही आप व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे और डिजिटल पेमेंट भी कर सकेंगे. डिजिटल पेमेंट की दुनिया में जल्द ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप भी कदम रखने जा रहा है. भारत में डिजिटल भुगतान के विकास से फेसबुक उत्साहित है और व्हाट्सऐप पे जल्द लांच करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि कंपनी ने पेमेंट्स का निर्माण वैश्विक बाजार के लिए कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह भारत में फिलहाल इसका परीक्षण कर रहे हैं. इसे एक साथ कई अन्य देशों में लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि फिलहाल में इसकी समय सीमा नहीं बता सकता, लेकिन यह ऐसा कुछ है जिस पर हम सक्रियता से काम कर रहे हैं.

व्हाट्सऐप पे भारत की स्थानीय स्तर पर डेटा को स्टोर करने की मांग के कारण लॉन्च नहीं हो पा रहा है, जबकि पिछले साल 10 लाख यूजर्स के साथ इसका सफल बीटा परीक्षण किया गया था. 

जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आप शॉपिंग करते हो, आपके पास मार्केटप्लेस है और इस पर लाखों छोटे कारोबार हैं, जो पेजेज समेत अन्य का प्रयोग करते हैं. वे अपनी इंवेंट्री साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं और लोग भुगतान करते हैं.

उन्होंने कहा, "जब आप मैसेंजिंग सेवा का प्रयोग करते हैं तो सबकुछ बहुत ही अंतरंग और निजी होता है. यह व्यवसायों से बातचीत करने का सहज स्थान है और लेनदेन करने का निजी स्थान है."