Facebook Pay लॉन्च, जल्द यूजर्स को मिलेगी ऑनलाइन इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा
दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भी अपना ई-वॉलेट 'फेसबुक पे' लॉन्च किया है.
डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) सिस्टम का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब सोशल मीडिया (Socila Media) प्लेटफॉर्म भी अपने-अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भी अपना ई-वॉलेट 'फेसबुक पे' लॉन्च किया है.
फेसबुक (Facebook) ने अपनी कंपनियों- फेसबुक, व्हॉट्सऐप (WhatsApp), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भुगतान करने के लिए 'फेसबुक पे' (Facebook Pay) लॉन्च किया है. फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान (पर्सन टू पर्सन पेमेंट) और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए फेसबुक पे को शुरू किया गया है.
फेसबुक (Facebook) में मार्केटप्लेस और कॉमर्स विंग के वाइस प्रेसीडेंट देबोराह लियू ने कहा कि समय के साथ उनकी योजना 'फेसबुक पे' को और लोगों के बीच और स्थानों पर तथा इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप पर भी शुरू करने की है.
फेसबुक पे (Facebook Pay) मौजूदा वित्तीय ढांचों और साझेदारियों पर बना है और यह कंपनी की डिजिटल करंसी लिब्रा नेटवर्क पर चलने वाले कैलिब्रा वालेट से अलग है.
देखें Zee Business LIVE TV
'फेसबुक पे' का इस्तेमाल करने के लिए आप फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर पहले सेटिंग में जाएं और फिर 'फेसबुक पे' पर जाकर पेमेंट मैथड जोड़ दें. इसके बाद आप अगली बार भुगतान करने पर 'फेसबुक पे' (Facebook Pay) का उपयोग कर सकते हैं.
व्हॉट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर फेसबुक पे (Facebook Pay) शुरू होते ही आप इसे प्रत्येक ऐप पर सीधे सेट कर सकेंगे.