Facebook ने बच्चों के लिए लॉन्च किया मैसेंजर किड्स ऐप, जानें इसके फीचर्स
फेसबुक ने बताया कि इस मोबाइल ऐप में एक खास फीचर दिया है, जिसका नाम 'सुपरवाइज्ड फ्रेंडिंग' (Supervised friending) है.
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक मैसेंजर किड्स ऐप (Messenger Kids App) लॉन्च किया है. इस ऐप में पेरेंट्स के लिए एक खास फीचर दिया गया है, जिससे वे अपने बच्चों के अकाउंट पर नजर रख सकते हैं. इस ऐप के जरिए बच्चे अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहेंगे, वहीं परिवार के सदस्य भी उनकी एक्टिविटिज पर आसानी से नजर रख सकेंगे.
फेसबुक ने इस मोबाइल ऐप को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद इसे 2018 में कनाडा और पेरू में शुरू किया गया और अब इसे भारत में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
फेसबुक ने इस ऐप में दिए गए सभी फीचर्स की जानकारी दी. फेसबुक ने बताया कि इस मोबाइल ऐप में एक खास फीचर दिया है, जिसका नाम 'सुपरवाइज्ड फ्रेंडिंग' (Supervised friending) है. इस फीचर के जरिए माता-पिता यह तय कर पाएंगे कि उनके बच्चों की फ्रेंड लिस्ट में किस कॉन्टेक्ट को जोड़ना है या नहीं.
कंपनी का कहना है कि यह ऐप बच्चों के लिए पूरी तरह से सेफ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस ऐप के जरिए माता-पिता को डैशबोर्ड पर यह इन्फोर्मेशन मिलेगी कि किसने उनके बच्चे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है. इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल की स्पोर्ट टीम या फिर क्लास के ग्रुप में जोड़ने के लिए टीचर्स को भी इस फीचर के अधिकार दे सकते हैं.
मैसेंजर किड्स को भारत सहित दुनिया भर के 70 अन्य देशों में भी लॉन्च किया गया है.