Facebook Pay लॉन्च, जल्द यूजर्स को मिलेगी ऑनलाइन इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा
फेसबुक (Facebook) ने अपनी कंपनियों- फेसबुक, व्हाट्सएप (Whatsapp), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर पेमेंट करने के लिए नए भुगतान सिस्टम 'फेसबुक पे' (Facebook Pay) लॉन्च किया है.
फेसबुक (Facebook) ने अपनी कंपनियों- फेसबुक, Whatsapp, मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर पेमेंट करने के लिए नए भुगतान सिस्टम 'फेसबुक पे' (Facebook Pay) लॉन्च किया है. यह अमेरिका में इस हफ्ते फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान (पर्सन टू पर्सन पेमेंट) और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
फेसबुक में मार्केटप्लेस और कॉमर्स विंग के वाइस प्रेसीडेंट देबोराह लियू ने मंगलवार रात एक बयान में कहा, "समय के साथ हमारी योजना 'फेसबुक पे' को और लोगों के बीच और स्थानों पर और इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी शुरू करने की है."
कंपनी ने कहा कि फेसबुक पे मौजूदा वित्तीय ढांचों और साझेदारियों पर बना है और यह कंपनी की डिजिटल करंसी लिब्रा नेटवर्क पर चलने वाले कैलिब्रा वालेट से अलग है. कंपनी के अनुसार, आप फेसबुक या मैसेंजर पर सिर्फ कुछ चरणों के बाद ही 'फेसबुक पे' का उपयोग शुरू कर सकते हैं.
इसके लिए आप फेसबुक एप या वेबसाइट पर पहले सेटिंग में जाए और फिर 'फेसबुक पे' पर जाकर पेमेंट मैथड जोड़ दें. इसके बाद आप अगली बार भुगतान करने पर फेसबुक पे का उपयोग कर सकते हैं. Whatsapp और इंस्टाग्राम पर फेसबुक पे शुरू होते ही आप इसे प्रत्येक एप पर सीधे सेट कर सकेंगे.