सूचना तकनीक की दुनिया पल-पल में बदलती है. हर पल रंग बदलती इस दुनिया में खुद को खड़ा रखने के लिए मजबूती बहुत जरूरी है. और जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेना ही आज की मजबूती है. आईटी कंपनियां भी इसी ट्रैक पर चल रही है. दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप अपनी तस्वीर के साथ गाना भी जोड़ सकते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक अपने पेज में 'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' फीचर जोड़ने जा रहा है. फेसबुक ने कहा कि इस फीचर को जल्द ही न्यूज फीड में भी लाया जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल में गाने भी जोड़ सकेंगे. यह फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे इंस्टाग्राम पर करता है. 

'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक वीडियो और फोटो सेव करना होगा. फिर  'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' के आइकन पर जाकर गाना चुन लें. खास बात ये है कि आप गाने को एडिट भी कर सकते हैं. यानी गाने का जितना हिस्सा आपको चाहिए, उतना ही पार्ट आप ले सकते हैं. इसके साथ आप गाने का नाम और सिंगर का नाम भी एड कर सकते हैं. 

Lip Sync Live

लिप सिंक लाइव फीचर में आप किसी गाने के साथ खुद को जोड़ भी सकते हैं. यानी गाने के बोल पर अपने लिप मैच करके यह दिखाने की कोशिश कर सकते हैं कि गाना आप खुद ही गा रहे हैं. यह फीचर भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.