जीमेल के बाद अब Facebook और Instagram हुए डाउन, यूजर्स को रही है परेशानी
Gmail के बाद अब दुनिया भर में डाउन हुए Facebook और Instagram
सैन फ्रांसिस्को; सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की विभिन्न सेवाएं बुधवार को विश्व के कई हिस्सों में बाधित रहीं. हालांकि अभी इसके कारण का पता नहीं चल सका है. फेसबुक ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि हमें मालूम है कि कुछ लोगों को अभी फेसबुक समूह के ऐप का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही हैं. हम समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में लगे हैं. इस समस्या से फेसबुक समेत इंस्टाग्राम और मैसेंजर की सेवाओं पर भी असर पड़ा.
फेसबुक के उपभोक्ता इस्तेमाल में बाधा आने के बाद ट्विटर समेत अन्य प्रतिस्पर्धी सोशल मीडिया मंचों पर इस बारे में चर्चा करते दिखे. फेसबुक ने अभी परिचालन में आई इस रुकावट का स्पष्ट कारण नहीं बताया है. हालांकि उसने कहा है कि इसका कारण किसी तरह का साइबर हमला नहीं है.
एक वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने बताया कि उत्तरी अमेरिका और यूरोप में यूजर्स को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत समेत विश्व के अन्य हिस्सों में भी लोगों ने इस बारे में शिकायतें की.
इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी फेसबुक के समक्ष इस तरह की दिक्कतें आई थीं. तब कंपनी ने इसकी वजह सर्वर की समस्या को बताया था. इससे पहले सितंबर 2018 में दिक्कत आने पर फेसबुक ने नेटवर्किंग संबंधित समस्याओं को जिम्मेदार बताया था.