अब आप घर बैठे फेसबुक से कमाई भी कर सकते हैं. सोशल नेट‍वर्किंग साइट Facebook ने एक नया ऐप लॉन्‍च किया है, जिसमें सर्वे, रिसर्च और कुछ टास्‍क साल्‍व करके आप कमाई कर सकते हैं. Facebook का उद्देश्‍य इस ऐप के जरिए अपनी यूजर बेस बढ़ाना है. इस ऐप का नाम फेसबुक व्यूप्वाइंट्स (ViewPoint) है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एरेज नवेह की मानें तो कंपनी इससे अपने प्रोडक्ट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram), व्हाट्सएप (Whatsapp), पोर्टल और ओकुलस (Oculus) को बेहतर बनाएगी. फेसबुक व्यूप्वाइंट्स (ViewPoint) नाम के इस ऐप को अभी अमेरिकी यूजर के लिए पेश किया गया है. इसे 2020 में भारत व दूसरे देशों में लॉन्‍च किया जाएगा. 

कैसे करेगा काम

जैसे ही आप Facebook व्यूप्वाइंट में अकाउंट सेट अप करते हैं, आपको प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भेजा जाता है. हरेक प्रोग्राम से पहले फेसबुक यह समझाता है कि क्या जानकारियां ली जाएंगी, इनका इस्तेमाल कैसे होगा और आपको प्रोग्राम पूरा करने के लिए कितने प्वाइंट मिलेंगे.

जी बिजनेस लाइव TV देखें यहां: 

ये जानकारियां देनी होंगी

फेसबुक आपको बताएगा कि कमाई करने के लिए आपको कितने प्वाइंट्स की जरूरत होगी और जितनी बार आप उन प्वाइंट्स तक पहुंचेंगे आपको आपके पेयपाल (Paypal) अकाउंट में सीधा भुगतान कर दिया जाएगा. जैसे ही आप फेसबुक व्यूप्वाइंट्स ज्वाइन करते हैं, हम आपसे आपका नाम, ईमेल (Email), देश, जन्मतिथि (DoB) और लिंग जानते हैं. आपकी लोकेशन भी मांग सकते हैं.