Bhasin ke Haseen Share: इन 2 दमदार शेयरों में खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने दी मुनाफे की टिप्स- चेक करें नया TGT
Bhasin ke Haseen Share: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए इन 2 पिक्स में दांव लगा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. एक्सपर्ट की सलाह से आप शेयर मार्केट में दांव लगाकर अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट आपके लिए 2 ऐसे दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसा लगातर आप तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने बताया कि मार्केट वोलेटिलिटी किसी के भी हाथ में नहीं है. लेकिन अच्छे शेयर्स खरीदने का ये समय काफी अच्छा है. एक दो दिन के अंदर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जहां मार्केट में उछाल देखा जा सकता है. अपडेट देते हुए एक्सपर्ट ने बताया कि Can Fin Homes और Ashok Leyland, जो उन्होंने पहले सजेस्ट किए थे, वो आउटपरफॉर्म कर रहे हैं.
उन्होंने आज के फ्रेश पिक्स में सबसे पहले Tata Steel Futures बताया है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक अपने करेंसी को डिफेंड कर रहा है. क्योंकि डॉलर आने वाले दिनों में गिर सकता है. ऐसी स्थिती में टाटा स्टील आने वाले समय में दमदार परफॉर्म करने वाला है.
Tata Steel Futures
Buy Price: Rs 97-98
Stop Loss: Rs 93.50
Target: Rs 105
HDFC AMC Futures
दूसरा पिक एक्सपर्ट ने HDFC AMC बताया है.
Buy Price: Rs 1877
Stop Loss: Rs 1830
Target: Rs 2000