बैटरी बनाने वाली कंपनी Energizer लॉन्च करेगी स्मार्टफोन की लंबी रेंज
Energizer ने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में 26 स्मार्टफोन लांच करने का ऐलान किया है.
इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन आने वाले हैं जिसके फीचर के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. बैटरी बनाने वाली कंपनी Energizer ने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में 26 स्मार्टफोन लांच करने का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इन स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, फोल्डेबल डिस्प्ले और 18,000mAh की बैटरी जैसे फीचर होंगे. कंपनी ने हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लांच करने का फैसला किया है.
उम्मीद की जा रही है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2019 में कंपनी Ultimate U620S Pop और U630S Pop दो स्मार्टफोन लांच कर सकती है. लीक खबरों के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरे होंगे जो पॉप-अप कैमरे की तरह काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक, U630S Pop में तीन रियर कैमरे, 16MP+ 5MP+2MP होंगे.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी होगी. इसके अलावा Power Max P16K Pro को भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 16,000mAh होगी.