भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने हाल ही में ईमेल एक्सटॉर्शन स्कैम के बढ़ने के खिलाफ सावधान करते हुए एक ऐडवाइजरी जारी की है. सीईआरटी-इन एडवाइजरी के अनुसार, स्कैमर यूजर्स को ईमेल (E-Mail) के माध्यम से यह बताते हुए निशाना बना रहे हैं कि उन्होंने यूजर्स के डिवाइस को हैक कर लिया है, और उनके वेबकैम तक पहुंच गए हैं. वे यूजर्स को यह कहते हुए धमकी देते हैं कि उनके पास उनके वेबकैम के माध्यम से रिकॉर्ड किया गया वीडियो है और वीडियो लीक न करने के बदले में फ्रॉर्ड तरिके से पेयमेंट मांगते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडवाइजरी में उदाहरण देते हुए बताया गया है कि किस तरह के मेल भेजकर स्कैमर्स यूजर्स को ब्लैकमेल कर रहे हैं."एक ईमेल में स्कैमर्स ने लोगों को यह कहते हुए कई ईमेल भेजे हैं कि उनके कंप्यूटरों को हैक कर लिया गया था, उनके वेबकैम का यूज़ करके एक वीडियो लिया गया था, और यह कि वे उन लोगों के पासवर्ड जानते हैं," ऑनलाइन एक्सटॉर्शन फ्रॉड में हैकर्स यूजर्स को कंप्यूटर और पासवर्ड हैक होने के कुछ सबूत भी देते हैं. यूजर को अपने झांसे में फंसाने के बाद ये साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को अलग- अलग बातों से ब्लैकमेल करते हैं. पेमेंट न करने पर ये हैकर पर्सनल फोटो और निजी डेटा को लीक कर देने की धमकी देते हैं.

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि बिना सोचे-समझे यूजर्स को भेजे गए ईमेल कैसे दिखते हैं. स्कैमर दावा करते हैं कि यूजर के खातों को हैक कर लिया है और ईमेल को कानूनी बनाने के लिए अक्सर कंप्यूटर जारगनों का इस्तेमाल करते हैं फिर स्कैमर्स फिरौती मांगने के लिए यूजर्स को वीडियो लीक करने की धमकी देते हैं. ये हैकर भेजे गए ईमेल में यूजर के किसी पुराने पासवर्ड का जिक्र करते हैं.  उन साइट्स के बारे में बताते हैं जिसे यूजर ने विजिट किया होता है. हैकर इन्हीं वेबसाइट से यूजर के पासवर्ड डीटेल और स्क्रीन रिकॉर्ड करने की बात करते हैं. वे अक्सर इस मामले में, यूजर्स को इस फिरौती का भुगतान करने के लिए 24 घंटे देते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने लोगों को इन स्कैमर्स को कोई पैसा नहीं भेजने की सलाह दी. इसके अलावा, यूजर्स को तुरंत वेबसाइटों पर अपने पासवर्ड को बदलना चाहिए यदि ईमेल में पासवर्ड सही दिया गया है. "ये ईमेल नकली हैं, घोटाले और चिंता की कोई बात नहीं है," CERT-In.