Dyson Airwrap Multistyler Review: डिवाइस एक फायदे अनेक
Dyson Airwrap Multistyler Review: इस साल डायसन ने अपने सक्सेसफुली एयररैप Dyson Airwrap को अनवील किया. इस मल्टी-स्टाइलर एयररैप में क्या है खास, क्या आपको ये खरीदना चाहिए, यहां समझिए सबकुछ.
Dyson Airwrap Multistyler Review: पार्टी के लिए तैयार होना हो या फिर जल्दी ऑफिस के लिए भागना हो... बालों को स्टाइल देना अक्सर मुश्किल होता है. लेकिन, अगर मैं कहूं कि अब आपके बाल झट से स्टाइलिश बन जाएंगे और टाइम तो बचेगा ही... डायसन एयररैप ने लॉन्च किया है अपना मल्टी हेयर स्टाइलर. यूं तो डायसन सबसे ज्यादा अपने एडवांस कॉर्डलैस वैक्यूम क्लीनर और एयर प्यूरीफायर के लिए जानी जाती है. लेकिन अब कंपनी हेयर स्टाइलिंग मार्केट में भी पकड़ बना रही है. बीते कुछ सालों से सुपरसॉनिक हेयर ड्राइयर, कोराल कॉर्डलैस स्ट्रेटनर और एयररैप कर्लर को कंपनी एक साथ स्टाइलिंग स्पेस में पैक करके देती है.
डायसन Airwrap अनवील
कंपनी अपने हर लॉन्च के साथ, डायसन के हेयर स्टाइलिंग में बदलाव लेकर आती है. कंपनी का फोकस हीट डेमेज को कम करना है और हेयर हेल्थ टेक्नोलॉजी को इम्प्रूव करना है. इस साल डायसन ने अपने सक्सेसफुली एयररैप Dyson Airwrap को अनवील किया. इस मल्टी-स्टाइलर एयररैप को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. ये हेयर ड्राइयर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग वैंड को रिप्लेस करता है.
इस पैक को इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि कस्टमर के सभी काम एक ही किट में पूरे हो जाएं. लेकिन अगर जिन कस्टमर्स के पास पहले से ही डायसन का ड्राइयर और स्ट्रेटनर है, तो उन्हें इस पैक को खरीदने की जरूरत नहीं है, वो पहले वाले एडिशन को भी खरीद सकते हैं. इससे कस्टमर्स की 14,900 रुपए की बचत होगी, जहां नया पैक 45,900 रुपए की कीमत के साथ आता है. लेटेस्ट वेरिएंट को आप काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके साथ फास्ट और दमदार हेयर ड्राइयर दिया गया है.
बॉक्स में क्या-क्या है उपलब्ध?
स्टोरेज केस (Storage Case)
ये केस दिखने में काफी क्लासी है. बॉक्स की क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें मल्टी-स्टाइलर डायसन एयररैप है, जिसमें 6 अटेचमेंट्स साथ आई हैं.
एयररैप बेस (Airwrap Base)
इसमें सारे ब्रश को अटेच किया जाता है.
कोंडा स्मूथनिंग ड्राइयर (Coanda Smoothing Dryer)
इससे मल्टी-पर्पस काम किए जा सकते हैं. यानी कि आप इससे बाल सुखा सकते हैं, स्मूथ कर सकते हैं और Flyaways को हाइड कर सकते हैं.
30mm Long Airwrap Barrel
ये बालों को कर्ल करने का काम करता है, जिसके बाल ज्यादा हैवी हैं, वो इससे कर्ल कर सकते हैं.
40mm Long Airwrap Barrel
वहीं जिन लोगों को लूज कर्ल्स करने हैं, वो इस ड्राइयर का यूज कर सकते हैं.
सॉफ्ट स्मूथनिंग ब्रश (Soft Smoothing Brush)
जिन लोगों के बालों की वॉल्यूम कम है, वो इस सॉफ्ट ब्रश से बालों को स्मूथ और स्ट्रेट बना सकते हैं.
फर्म स्मूथनिंग ब्रश
जिनके बाल फ्रिज-प्रॉन हेयर, वो इस फर्म स्मूथनिंग ब्रश के इस्तेमाल से बालों को स्मूथ और स्ट्रेट बना सकते हैं.
राउंड ब्रश
राउंड ब्रश का इस्तेमाल बालों को वॉल्यूम और शेप देने के लिए दिया गया है.
फिल्टर क्लीनर
इस फिल्टर क्लीनर की मदद से आप अपने मल्टी-स्टाइलर डाइसन एयररैप को साफ कर सकते हैं.
मल्टी स्टाइलर Dyson Airwrap के स्पेसिफिकेशंस
डायसन एयररैप मशीन 3 कलर ऑप्शंस Rich Copper और Bright nickel, Bright nickel और Rich Copper, prussian blue और rich copper के साथ आता है. इस मल्टी स्टाइलर के हैंडल में आपको बॉटम में switch ON, OFF, control heat और एयरफ्लो स्पीड को कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलेगा. बालों को स्टाइल करते वक्त आप इन बटन्स को आसानी के इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी अटेचमेंट्स को आप लॉक अनलॉक करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Coanda Smoothing Dryer
कोंडा स्मूथनिंग ड्राइयर टू इन वन टूल है. बैरल्स की मदद से आप सिर्फ टिप को घूमाकर एयरफ्लो डायरेक्शन को कंट्रोल में कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल बालों को सुखाने और सेट करने के लिए कर सकते हैं. इसमें दिए गए दोनों बैरल्स मल्टीडायरेक्शनल एयरफ्लो के लिए दिए गए हैं. ऐसे में आपको सिर्फ उसकी टिप को घूमाना है, ताकि आप ड्राइयर के एयरफ्लो डायरेक्शन को कंट्रोल कर सकें. बैरल्स को बदलने से आपका काफी समय बचता है, जो आपको नेचुरल कर्ल्स देता है.
Dyson Airwrap multi-styler: Verdict
Dyson के इस एयररैप को अगर आप रोजाना के इस्तेमाल के लिए खरीद रहे हैं, तो आपके लिए ये काफी अच्छा है. वहीं अगर आप इसे कभी कभी इस्तेमाल करने के लिए खरीद रहे हैं, तो ये थोड़ा महंगा पड़ सकता है. इसकी कीमत 45,900 रुपए है, जहां एक डिवाइस में आपको सब, हेयर ड्राइयर, स्ट्रेटनर और कर्लर मिलता है. ये एयररैप आपको वो हर लुक देता है, जिसे आप ट्राई करेंगे. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, जो आपके बालों को कभी इफेक्ट नहीं करेगा.