Xiaomi Redmi Note 7 स्मार्टफोन का इन वजहों से करना चाहिए इंतजार, फायदे में रहेंगे
Xiaomi Redmi Note 7 : शाओमी का यह बहुप्रतीक्षितत स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 7 भारत में अगले माह यानी फरवरी में लॉन्च हो सकता है. इस बजट फोन का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
अगर आप कुछ दिनों में बजट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा इंतजार जरूर कर लेना चाहिए. आप कहेंगे कि आखिर ऐसा क्यूं, तो इसकी काफी सारी वजहें हैं. इसकी चर्चा हम यहां करेंगे. इससे पहले आपको बता दें कि शाओमी का यह बहुप्रतीक्षितत स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 7 भारत में अगले माह यानी फरवरी में लॉन्च हो सकता है. इस बजट फोन का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 13999 रुपये होगी.
इन वजहों से आप कर सकते हैं इंतजार
48 मेगापिक्सल मिलेगा कैमरा
रेडमी नोट 7 में 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा होगा, जो आपको बजट फोन में उपलब्ध नहीं है. यह इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण है. यह कैमरा 1/2 ISO सैमसंग ISOCELL ब्राइट GM1 सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, जिसमें फोर-इन-वन पिक्सेल बिनिंग टेक्नोलॉजी है जो 1.6μm पिक्सेल के साथ 12-मेगापिक्सेल फोटो बनाता है. दूसरी ओर, डिवाइस में AI फीचर्स के साथ 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है जो कि डेप्थ इफेक्ट के साथ पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में मददगार है.
6.3 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले
Xiaomi Redmi Note 7 स्मार्टफोन में शानदार 6.3 इंच फुल एचडी + (2340 × 1080 पिक्सल) मल्टीमीडिया डिस्प्ले है. यह 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2.5 डी कर्व्ड ग्लास, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो, 84 प्रतिशत एनटीएसटी से युक्त है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मौजूद है.
दमदार प्रोसेसर और प्रदर्शन
शाओमी रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर लगा है. इस प्रोसेसर चिप को अब तक का सबसे दमदार चिपसेट माना जा रहा है. ग्राफिक के लिए यूजर को एड्रेनो 512 जीपीयू मौजूद है. टाइम्सनाउ न्यूज के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज संस्करण में आ रहा है.
4000mAh की बैटरी
Xiaomi ने अपने पहले स्मार्टफोन को नए Redmi सब-ब्रांड के तहत एक सही बजट स्मार्टफोन बनाने की कोशिश की है, जो किसी भी बड़े पहलू से समझौता नहीं करता है और यही कारण है कि इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी लगी है, जो पूरे दिन के लिए पर्याप्त होगी. इसमें आप गेमिंग, स्ट्रीमिंग वीडियो और अन्य उपयोग कर सकते हैं.