बिना थर्ड पार्टी एप करना चाहते हैं Instagram Reel डाउनलोड, तो अभी अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
इंस्टाग्राम रील को अगर बिना किसी थर्ड पार्टी एप के डाउनलोड करना चाहते हैं तो बस कुछ सिंपल ट्रिक्स को फॉलो करना होगा.
Instagram Reels Download:टाइमपास के लिए अक्सर लोग रील्स को स्क्रॉल करने लगते हैं और अगर किसी को शेयर करना हो तो उसे इंस्टाग्राम पर ही शेयर कर सकते है, लेकिन अगर रील को सेव करना हो तो बुकमार्क करके सेव कर सकते है लेकिन उसको डाउनलोड करने के लिए एक थर्ड पार्टी एप की जरुरत होती है. बिना थर्ड पार्टी एप के आप रील्स को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लेकिन अगर आप आप इन थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं तो पर्सनल इंफॉरमेशन लीक होने को खतरा रहता है क्योंकि इन एप्स पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है. अगर आप बिना थर्ड पार्टी एप की मदद से रील्स को डाउनलोड करके गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो ये ट्रिक अपना लिजिए.
थर्ड पार्टी एप हैं नुकसानदायक
रील्स को डाउनलोड करने के लिए अगर आप थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करेंगे तो हो आपकी पर्सनल इंफॉरमेशन को खतरा हो सकता है.क्योंकि इन एप्स पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है. साथ ही इनसे आपकी डिवाइस को भी खतरा हो सकता है.
रील्स को ऐसे कर लें डाउनलोड
इस ट्रिक की मदद से आप Android और iPhone दोनों ही फोन में बड़ी आसानी से बिना थर्ड पार्टी एप से रील्स के डाउनलोड कर सकते हैं. बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1. इंस्टाग्राम को ओपन करके जो रील आपको सेव करनी है उसपर क्लिक कर लें और स्क्रीन की बाईं और 'शेयर' आइकन को टैर करें.
2.मेन्यू खुलने के बाद निचे की ओर स्क्रॉल करके 'add to story'का ऑप्शन को चूज करलें.
3. इसके बाद स्टोरी के लेआउट में रील को एडजस्ट करें और इसके बाद स्क्रीन के उपर की ओर 'तीन डॉट' पर क्लिक करें और सेव का ऑप्शन चुन लें.
4.इसके बाद रील आपके गैलरी में सेव हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें