Online Shopping Mistakes: ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड देश में काफी बढ़ा है. खासकर कोरोना के बाद से लोग कई तरह का सामान ऑनलाइन हो मंगवाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार लोग बिना सब कुछ जांचे अचानक प्रोडक्ट चेकआउट कर देते हैं, और पेमेंट हो जाने के बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कुछ खास बातों को ध्यान में रख कर, इस परेशानी से बचा जा सकता है.

1. ऑफर की जानकारी होना है जरूरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉपिंग के पहले हर ऑफर और कैशबैक की जानकारी होना जरूरी है, इसके अलावा कंपनी द्वारा कई अन्य ऑफर भी दिए जाते हैं. ऐसे में शॉपिंग से पहले हर ऑफर को चेक करना बेहद जरूरी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

2. फिल्टर टूल 

शॉपिंग वेबसाइट पर आपको प्रोडक्ट फिल्टर्स करने का ऑप्शन भी दिया जाता है. आप खरीदारी करते समय इस filter ऑप्शन के उपयोग से अपनी सर्च को और स्पेसिफिक बना सकते हैं. इससे आप सही ऑफर ढूंढ कर पैसा भी बचा सकते हैं.

3. तुरंत न करें पेमेंट 

पेमेंट करने से पहले डीलर से जुड़ी सभी जानकारी चेक करें. अन्य वेबसाइट पर भी जांचे क्या डीलर मौजूद है. कई बार Amazon जैसी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ग्राहक डीलर से जुड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसलिए कोशिश करें अगर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मौजूद हो तो इसका चयन करें.

4. पेमेंट ऑप्शन पर ध्यान दें 

अगर डीलर ऑथेंटिक है या आप किसी मशहूर ब्रांड से शॉपिंग कर रहे हैं, तो ऐसे में आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसमें आपको कई बार बेहतर ऑफर देखने मिल जाते हैं, जबकि COD पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है.

5. रिटर्न पॉलिसी जरूर देखें 

किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर करने और पेमेंट कम्पलीट करने से पहले प्रोडक्ट से जुड़ी Return Policy बेहद ध्यान से पढ़ें. कई बार डीलर आपको कुछ ही दिनों के लिए रिटर्न की सुविधा देते हैं जैसे कि 3-4 दिनों के भीतर. तो अगर आप उसके बाद प्रोडक्ट रिटर्न करना चाहते हैं तो ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता. इसलिए ये जानकारी गौर से पढ़ें.