स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है. क्योंकि इसमें ही आपके लगभग सभी काम पूरे हो जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई कहे कि आपका फोन एक्सपायर होने वाला है? क्या आप यकीन मानेंगे? जी हां आपको यकीन मानना पड़ेगा. क्योंकि फोन भी एक्सपायर होते हैं. आप इनकी एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं. अगर फोन काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है वो एक्सपायर हो गया है. स्टोरी में जानिए कैसे कर सकते हैं फोन की एक्सपायरी डेट चेक.

फोन की होती है एक्सपायरी डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके मन में सवाल होगा की फोन तो कई साल तक चलता है तो फिर ये एक्सपायर कैसे हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे.

मैन्युफैक्चरिंग पर करता है निर्भर

आपने किस दिन फोन खरीदा स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट उस पर निर्भर नहीं करती है. ये निर्भर करती है मैन्युफैक्चरिंग डेट पर.

हर कंपनी की अलग एक्सपायरी डेट

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट मैन्युफैक्चरिंग की डेट के हिसाब से सेट होती है. हर ब्रांड की अपनी अलग एक्सपायरी डेट होती है.

कितनी शेल्फ लाइफ होती है फोन की

Apple के फोन को आप 4 से 8 साल तक चला सकते हैं. साथ ही ये उसकी कंडीशन पर भी निर्भर करता है. 

सैमसंग-गूगल के फोन कब तक चलेंगे?

सैमसंग के फोन्स को आप 3 से 6 साल तक चला सकते हैं. वहीं गूगल के फोन को 3 से 5 साल तक.

फोन्स को अपडेट मिलना बंद हो जाता है

फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अपडेट एक टाइम ड्यूरेशन के लिए मिलता है. वैसे कंपनियां 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती हैं, जो कि एक्सपायरी डेट होती है. 

लेटेस्ट फीचर्स से फोन रहता है स्मार्ट

अपडेट ना मिलने की वजह से फोन पर कई फीचर्स देरी से आते हैं. आमतौर पर कंपनियां सबसे पहले अपना अपडेट लेटेस्ट OS वर्जन के लिए रोलआउट करती हैं. 

फिशिंग का हो सकते हैं शिकार

अगर आपको कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलता है तो आपका फोन फिशिंग या हैकर्स की चपेट में आ सकता है. 

ऐसे चेक करें Expiry Date

फोन की एक्सपायरी डेट चेक करने के लिए endoflife.date वेबसाइट पर जाएं. वहां फोन के एक्टिव सपोर्ट और सिक्योरिटी अपडेट की जानकारी होती है. 

नहीं चला पाएंगे WhatsApp

अगर आपको नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलता है तो आपका वॉट्सऐप भी बंद हो जाएगा.