5G नेटवर्क खा जा रहा है आपका पूरा डाटा? फोन का डाटा जल्दी खत्म होने से हैं परेशान तो तुरंत बदल दें ये 2 सेटिंग्स
How to save mobile data: अगर आपका भी मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने लगा है तो आपको यहां हम डेटा बचाने के लिए कुछ खास तरीके बता रहे हैं. इसके लिए अपने फोन में नीचे दी गई कुछ सेटिंग्स करनी होंगी.
How to save mobile data: देश में 5G नेटवर्क कोने-कोने तक पहुंच चुका है. लेकिन कुछ लोगों को 5G के आने के बाद से डेली डेटा में दिक्कत आ रही है. आपने भी नोटिस किया होगा की 5G स्पीड के मिलते ही आपका डेली डेटा कोटा भी खत्म हो जाता है. अगर आपका भी मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने लगा है तो आपको यहां हम डेटा बचाने के लिए कुछ खास तरीके बताएंगे. इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होंगी, जिसके जरिए मोबाइल डेटा बता सकते हैं.
फॉलो करें नीचे दी गई टिप्स
टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को रिचार्च पैस में लिमिटेड डेली डेटा देती हैं. इनमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा से लेकर 4GB तक का ऑप्शन मिलता है. ज्यादातर यूजर्स अपने कम्फर्ट के हिसाब से रोजाना के लिए 2GB या फिर 2.5GB डेटा को चुनते हैं. अगर 5G आने के बाद आपका भी 2GB डेटा तेजी से खत्म हो जाता है, तो आपको अपने फोन में नीचे दी गई सेटिंग्स को जोड़ना होगा.
ऑटो अपडेट्स को तुरंत कर दें बंद
कई मोबाइल यूजर्स अपने फोन में Auto Updates को हमेशा ऑन रखते हैं, जिसकी वजह से डेली डेटा खत्म हो जाता है. दरअसल जैसे ही किसी ऐप में अपडेट आता है, तो वो ऑटोमेटिकली अपडेट होने लगता है, जिससे आपका डेली डेटा फालतू में खर्च हो जाता है.
ऐसे करें Auto Update बंद
- सबसे पहले फोन में मौजूद Play Store को ओपन करें
- अब सेटिंग्स में जाएं और Network Preferences सेक्शन पर क्लिक करें
- इस पर क्लिक करने के बाद Auto Updates ऐप्स ऑप्शन दिखाई देगा
- नेक्स्ट विंडो में आपको Don't Auto Updates Apps पर क्लिक करना होगा.
गैर-जरूरी ऐप्स को तुरंत करें Uninstall
आपके स्मार्टफोन में कई सारे ऐप्स ऐसे होंगे, जिनका इस्तेमाल आप बहुत ही कम करते हैं. ये कुछ ऐप्स ऐसे हैं, जिन्हें महीने में एक बार जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाता है. आप भले ही इन ऐप्स का इस्तेमाल न करते हों, लेकिन बैकग्राउंड में ये ऐप्स रन करते रहते हैं, जिसकी वजह से आपका डेटा जल्दी-जल्दी खत्म होने लगता है. आप फोन में जाकर देखें कौन-से ऐप्स आपके काम के नहीं है, उन्हें तुरंत फोन से डिलीट कर दें, इससे आपके फोन की स्टोरेज भी बचेगी और डेटा भी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें