कभी न करें फोन में थर्ड-पार्टी Apps डाउनलोड, 1 क्लिक में उड़ जाएगा फोन का डेटा और अकाउंट से पैसा
Do not install third party android Apps: ये ऐप्स आपके फोन का डेटा और अकाउंट से पैसा चुराने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं किन ऐप्स से आपको सतर्क रहना जरूरी है.
Do not install third party android Apps: आपको फोन्स में जिन ऐप्स की जरूरत पड़ती होगी, उन्हें आप सर्च करके डाउनलोड कर लेते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है आप खतरा उठा रहे हैं. इनमें से कुछ ऐप्स फर्जी होते हैं, जिन्हें गूगल भी इंस्टॉल करने से मना करता है. ये कुछ ऐप्स आपके फोन के डेटा और अकाउंट से पैसा चुराने की कोशिश करते हैं. इन ऐप्स की तरफ से बार-बार एड्स दिए जाते हैं, जिन पर क्लिक करके साइबर फ्रॉड आपके फोन की सभी डीटेल्स को हैक कर लेता है. आइए जानते हैं किन ऐप्स से आपको सतर्क रहना जरूरी है.
BleepingComputer की रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Zimperium ने कई Malicious फाइल्स इंजेक्ट की हैं, जो Algorithm को सपोर्ट नहीं करती है. तभी से लेकर अब तक cybersecurity researchers और antivirus software APK फाइल्स को डीकम्पाइल नहीं कर पा रहे हैं. साइबरफ्रॉड APKs फाइल्स में मालवेयर डालने की कोशिश कर रहे हैं.
Malware से अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें
गूगल का कहना है कि हम जानते हैं कि इंटरनेट हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित और ईमानदारीपूर्ण जगह है, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि साइबर फ्रॉड ऑनलाइन लोगों को ठगने के लिए जाल बिछाकर बैठा है. ऐसे में उन्होंने मैलवेयर के जरिए लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं ये कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
Malware क्या है?
"मैलवेयर" को खास साइबर फ्रॉड कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार करते हैं. ये एक तरीके का सॉफ़्टवेयर है. मैलवेयर आपके कंप्यूटर से सेंसिटिव डीटेल्स चुरा सकता है, धीरे-धीरे आपके कंप्यूटर को Slow कर सकता है या आपकी जानकारी के बिना आपके ईमेल अकाउंट से जाली ईमेल भी भेज सकता है. यहां पर मैलवेयर के कुछ सामान्य प्रकार दिए गए हैं, जिनके बारे में आपने जरूर सुना होगा.
- Virus: एक नुकसानदायक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो स्वयं की कॉपी बनाकर किसी कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है.
- Worm: एक मैलीशियस कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो किसी नेटवर्क के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर पर अपनी कॉपी भेजता है.
- Spyware: लोगों की जानकारी के बिना उनकी जानकारी स्टोर करने वाला मैलवेयर.
- Adware: कंप्यूटर पर ऑटोमैटिकली विज्ञापन चलाने, दिखाने या डाउनलोड करने वाला सॉफ़्टवेयर.
- Trojan horse: एक ऐसा हानिकारक प्रोग्राम जो यूज्ड ऐप्लिकेशन जैसा दिखता है, लेकिन यह आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है या इंस्टॉल किए जाने के बाद आपकी जानकारी की चोरी करता है.
Malware कैसे फैलता है?
मैलवेयर कई अलग-अलग तरीकों से आपके कंप्यूटर तक पहुंच सकता है. यहां नीचे गूगल की तरफ से बताए गए कुछ स्टेप्स हैं, जिन्हें फॉलो जरूर करें.
- इंटरनेट से ऐसा निःशुल्क सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना, जिसमें गुप्त रूप से मैलवेयर शामिल है.
- ऐसा वैध सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना, जिसमें गुप्त रूप से मैलवेयर शामिल है.
- मैलवेयर द्वारा संक्रमित वेबसाइट पर जाना
- मैलवेयर डाउनलोड आरंभ करने वाले किसी जाली Error Message या पॉप-अप विंडो पर क्लिक करना.
- मैलवेयर वाला कोई ईमेल Attachment खोलना
- मैलवेयर कई अलग-अलग तरीकों से फैल सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसे रोकने में अक्षम हैं. अब जबकि आप जान चुके हैं कि मैलवेयर क्या है और यह क्या कर सकता है तो आइए ऐसे कुछ व्यावहारिक कदमों के बारे में जानते है, जो आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए उठा सकते हैं.
Malware से कैसे बचें?
अपना कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर अपडेट रखें
संभव होने पर एक Non-Administrative अकाउंट का यूज करें
लिंक पर क्लिक करने या कुछ डाउनलोड करने से पहले कम से कम दो बार सोचें
Email Attachment या इमेज खोलते समय सावधानी बरतें
सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने का संदेश दिखाने वाले पॉप-अप विंडो पर भरोसा न करें
अपना फाइल शेयरिंग लिमिट रखें
एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का यूज करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें