Dizo Watch S: दमदार फीचर्स वाला स्मार्टवॉच भारत मे लॉन्च, कीमत ₹1,999, हार्ट रेट और आक्सीजन लेवल का रखेगी हिसाब
Dizo Watch S: स्मार्टवॉच ब्रांड डिजो ने भारत में 1,999 रुपये कीमत के साथ Dizo Watch S को लॉन्च किया है.
Dizo Watch S: रियलमी के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने मंगलवार को अपने किफायती वियरेबल डिवाइस Dizo Watch S को लान्च कर दिया. अपने आयताकार और स्लिम बॉडी, कर्वी ग्लास, मेटल फ्रेम वाले 1.7 इंच की स्क्रीन और 150 से अधिक वॉच फेस के साथ पर्सनलाइज्ड ऑप्शन देता है.
क्या है कीमत
Dizo Watch S की कीमत 1,999 रुपये है और यह 26 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा. कस्टमर्स के लिए यह घड़ी क्लासिक ब्लू, सिल्वर ब्लू और गोल्डन पिंक रंग में उपलब्ध होगी. इसकी 1,999 रुपये की कीमत एक स्पेशल लॉन्च प्राइस है और शुरुआती दिनों के बाद इसके बढ़ने की उम्मीद है.
Dizo Watch S 1.57-इंच बड़े डिस्प्ले और 550nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसका मतलब है कि कड़ी धूप में भी आप आसानी से घड़ी की जानकारी को देख सकेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
शानदार डिजाइन
स्मार्टवॉच एक आयताकार शेप में आती है. इसके पहले ऑनर बैंड सीरीज के स्मार्टवॉच भी ऐसे आ चुके हैं. स्मार्टवॉच के किनारे UI पर नेविगेट करने और मेन्यू तक पहुंचने के लिए एक बटन दिया है. घड़ी का स्क्रीन कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और यह कांच और मेटल के सुंदर फ्रेम से बना है.
स्मार्ट फीचर्स
Dizo Watch S में यूजर्स को स्टेप ट्रैकिंग, बर्न की गई कैलोरी की संख्या और यात्रा की गई कुल दूरी जैसी जानकारी मिलती है. इसके साथ ही यह स्मार्ट वियरेबल रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर और ब्लड-ऑक्सीजन-लेवल को ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर के साथ आता है.
10 दिन लंबी बैटरी लाइफ
स्मार्टवॉच में 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड आते हैं, और यह आपकी गतिविधियों का जीपीएस ट्रैक, ओवरआल वर्कआउट रिपोर्ट के साथ ही डेली और मंथली वर्कआउट डीटेल्स भी रखता है. बैटरी लाइफ की बात करें, तो एक बार चार्ज करने पर यह 10 दिनों तक चलने में सक्षम है.