दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है. बाजार में दिवाली के उपलक्ष्य में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर ऑफर्स दे रही हैं. टेलीकॉम कंपनियों ने इस दिवाली अपने नए-नए प्लान पेश कर अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही हैं. दिवाली के इन स्पेशल ऑफर्स में अनलिमिटेड कालिंग के साथ अनलिमिटेड फ्री मैसेज भेजने और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजिनक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई आकर्षक छोटे प्लान ऑफर किए हैं. बीएसएनएल ने नवरात्री के दौरान 78 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया था. इन प्लान की वैधता दिवाली तक के लिए बढ़ा दी गई है. इस प्लान में कंपनी ने अपने ग्राहकों को अपने प्रियजनों के साथ लंबी बातचीत (अनलिमिटेड कॉलिंग), अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी है. 10 दिन के इस प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.

जियो दिवाली ऑफर

देश का सबसे बड़ा निजी नेटवर्क होने का दावा करने वाले रिलायंस जियो ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए दिवाली पर शानदार स्पेशल ऑफर लॉन्च किए हैं. रिलायंस ने जियो दिवाली ऑफर नाम से ये प्लान लॉन्च किए हैं. इन ऑफर्स का फायदा 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है. 

'जियो दिवाली ऑफर' की कीमत 1699 रुपये रखी गई है. 365 दिन की वैधता वाले इस ऑफर में जियो अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो दे रहा है साथ ही 1.5 जीबी डाटा रोजाना और 100 एसएसएस प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है. जियो ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि जब वे डाटा के लिए मिलने वाली रोजाना लिमिट (1.5 जीबी) की सीमा को पार कर देंगे तो उनके नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी. 

कैशबैक भी- अगर उपभोक्ता इस दिवाली ऑफर को मायजियो अकाउंट से लेते हैं तो इस पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. यानी मायजियो अकाउंट से यह ऑफर 1599 रुपये का होगा. 

वोडाफोन और एयरटेल भी उतरे मैदान में

वोडाफोन ने हाल ही में 597 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान फीचर फोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. इसके तहत उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोजाना की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में 10 जीबी डाटा भी मिलेगा. इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि कॉलिंग के लिए रोजाना की लिमिट 250 मिनट या हफ्ते में 1000 मिनट तक बात कर सकते हैं. इस प्लान की वैधता 168 दिन है, जबकि स्मार्टफोन में यह वैधता 112 दिन की है.  

वोडाफोन की तर्ज पर ही एयरटेल ने भी 597 रुपये का प्लान ऑफर किया है. इसमें वोडाफोन की तरह की अनलिमिटेड कॉलिंग और उसकी की तरह एसएमएस की सुविधा दी गई है, लेकिन इसकी वैधता 114 दिन रखी गई है.

वोडाफोन ने 100 दिन के लिए 209 रुपये का भी एक प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. एयरटेल ने अपने 219 रुपये वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है. 28 दिन तक के इस प्लान में ग्राहक को 1.5 जीबी डाटा रोजाना, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 संदेश रोजाना की सुविधा दी जा रही है.