WhatsApp में जल्द आएगा डिसएपियरिंग मैसेज फीचर, मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा
WhatsApp: ग्रुप चैट्स के लिए डिलीट मैसेज फीचर से एडमिन्स के लिए पुराने मैसेज और पुरानी चैट्स मैनेज करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा व्हाट्सऐप का बहुप्रतीक्षित डार्कमोड फीचर (Dark mode feature) भी लॉन्च होने के लिए तैयार है
फेसबुक (facebook) के मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (whatsapp) के हालिया एंड्रॉयड (android) बीटा वर्जन 2.19.275 में डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर देखा गया है. न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप एडमिन्स डिलीट मैसेज फीचर के साथ ग्रुप में मैसेजों के लिए विशिष्ट समय कॉल तय कर सकेंगे और वह समय पूरा होने पर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, शुरुआत में यह फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप दोनों में आने वाला था. हालांकि अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फीचर ग्रुप चैट्स में ही रहेगा.
ग्रुप चैट्स के लिए डिलीट मैसेज फीचर से एडमिन्स के लिए पुराने मैसेज और पुरानी चैट्स मैनेज करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा व्हाट्सऐप का बहुप्रतीक्षित डार्कमोड फीचर (Dark mode feature) भी लॉन्च होने के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि कुछ ऐप यूजर्स पहले ही इसका परीक्षण कर चुके है. ऐप के बीटा वर्जन पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने भी खुलासा किया था कि व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन के लिए डार्क थीम अपडेट रिलीज के लिए तैयार है.
व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए एक नए बीटा अपडेट पर भी काम कर रहा है. इसके अंतर्गत म्यूट किए गए स्टेटस अपडेट हाइड करने, स्प्लैश स्क्रीन और एप बेज इंप्रूवमेंट्स और अन्य फीचर्स होंगे. व्हाट्सऐप का नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर में आईफोन यूजर्स को एप खोलते समय व्हाट्सऐप लोगो दिखा करेगा. यह फीचर भी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर उपलब्ध है. व्हाट्सऐप पिछले कुछ समय से खास इस साल कई सारे फीचर्स ले कर आया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत में व्हाट्सऐप के करीब 40 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं. हालांकि व्हाट्सऐप भारत में विवाद में भी रही है. व्हाट्सऐप डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की पेशकश करता है, जिसका मतलब यह है कि केवल भेजनेवाला और प्राप्त करनेवाला ही संदेश को पढ़ सकता है और यहां तक कि वाट्सएप भी अगर चाहे तो भेजे गए संदेशों को पढ़ नहीं सकता है.