खुद ही रिचार्ज होगा दिल्ली मेट्रो का नया स्मार्ट कार्ड, DMRC ने शुरू की यह सुविधा
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले यात्रियों को अब एक नए तरह के स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले यात्रियों को अब एक नए तरह के स्मार्ट कार्ड (New Smart Card) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो ऑटो टॉप-अप (Auto-Top feature) फीचर के साथ आएगा. इससे मेट्रो स्टेशन के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट पर यात्री ऑटोमेटिक सिस्टम से अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसकी घोषणा की है.
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए डीएमआरसी की ओर से डिजिटल क्रांति को अपना समर्थन देने की पहल के बीच इस सिस्टम की शुरुआत की जा रही है.
इस नई सुविधा के तहत यात्रियों को ऑटो टॉप-अप से लैस एक स्मार्ट कार्ड (Metro Card) उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे वक्त पर कार्ड को रिचार्ज करने की फिक्र किए बगैर अब सफर कर सकेंगे.
यह स्मार्ट कार्ड ग्राहकों को 'ऑटो पे' ऐप (Autope App) के जरिए उपलब्ध होगा. इसमें यह सुविधा होगी कि जब भी कार्ड में वैल्यू सौ रुपये कम रह जाएगी, तभी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन प्रवेश गेट पर इसमें अपने आप दो सौ रुपये क्रेडिट हो जाएंगे. इस कार्ड से ग्राहकों का जो भी बैंक अकाउंट या कार्ड लिक्ंड होगा उससे अगले वर्किंग दिवस पर यह रकम अपने आप ही कट जाएगी.
इस फीचर को एक ऐसे समय में पेश किया जा रहा है जब कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और कॉन्टैक्ट लेस सर्विस को बढ़ावा दिया जा रहा है.
डीएमआरसी ने यह भी कहा है कि नए कार्ड के होने के साथ ही ग्राहकों के पहले के कार्ड को भी वैध रखा जाएगा, जैसे कि ये अब तक रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे करें अपडेट
स्मार्ट कार्ड का लाभ उठाने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले और आईफोन यूजर्स ऐप्पल स्टोर पर जाकर 'ऑटो पे' ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑटो पे के मोबाइल साइट ऑटोपे डॉट इन पर रजिस्टर कर सकते हैं और अपने बैंक, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई अकांउट को इससे लिंक कर सकते हैं. इस कार्ड की मदद से अब रिचार्ज के लिए लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.