दिल्ली घूमने वाले या फिर यहां रहने वालों के सामने अक्सर यह परेशानी आती है कि कहीं जाने के लिए किस रूट पर किस नंबर की बस मिलेगी. ब्लू लाइन के समय में हर बस पर उसके पूरे रूट की जानकारी छपी रहती थी, इसलिए यात्रियों को परेशानी नहीं होती थी. लेकिन ब्लू लाइन बंद होने के बाद डीटीसी की बसों पर केवल बस नंबर होता है, इससे यात्री को पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है कि इस बस का रूट क्या है और रास्ते में कौन-कौन से स्टॉप पड़ेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों की इस समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिस पर आपको बस रूट, उनके स्टॉप और किराए तक के बारे में जानकारी एक ही क्लिक में मिल जाएगी. खास बात ये है कि इस ऐप से मेट्रो ट्रेन के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है. यानी दिल्ली की यातायात व्यवस्था अब 'वन दिल्ली' ऐप में होगी.  

'वन दिल्ली' ऐप से सफर होगा आसान

दिल्ली सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 'वन दिल्ली' नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. ऐप की खासियत के बारे में कैलाश गहलोत ने बताया कि इस ऐप के जरिए यात्री डीटीसी-क्लस्टर बसों के साथ मेट्रो ट्रेन की सुविधा का इस्तेमाल भी अपने तरीके से कर सकते हैं. इस ऐप में जहां बस के स्टॉप, रूट, उनका समय और किराए की जानकारी होगी, वहीं मेट्रो रूट और उसके किराए के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है. यह ऐप जीपीएस के माध्यम से बसों से जुड़ा रहेगा, जिससे रूट विशेष पर चलने वाली किसी नंबर विशेष बस की हर मिनट की जानकारी आपके मोबाइल फोन पर मिलती रहेगी. 

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस ऐप का फायदा यह होगा कि आपको बस तथा ट्रेन की सारी जानकारी से हर समय मिलती ही रहेगी साथ ही, घर से निकलने से पहले आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए बस नंबर और यात्रा में लगने वाले समय की सही जानकारी हासिल कर पाएंगे. 

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. 'वन दिल्ली' ऐप से पहले पिछले साल कॉमन मोबिलिटी के तहत वन राइड-वन कार्ड की सुविधा शुरू की थी. जिससे एक ही कार्ड के द्वारा यात्रा मेट्रो और बस में सफर कर सकते हैं.

गूगल प्ले से करें डाउनलोड

'वन दिल्ली' ऐप को अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप में रंग के मार्क से बस स्टॉप की स्थिति का पता चलेगा. किस निर्धारित बस स्टॉप से गुजरने वाली वाली बसों के रूट, उनके गुजरने का समय और उपलब्धता के बारे में पता चल सकेगा. ऑरेंज निशान से बसों की वर्तमान स्थिति और समय के बारे में पता चल जाएगा. 

चालित ड्राइविंग परीक्षण केंद्र

परिवहन मंत्री ने ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए चालित ड्राइविंग परीक्षण केंद्र का भी शुभारंभ किया है. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी. इससे दिल्ली की सड़कों को और ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.