साइबर फ्रॉड आपकी मेहनत की जमा पूंजी को कुछ मिनटों में साफ कर देती है. कई बार बहकावे में आकर लोग ऐसी गलती करते हैं कि हेकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर लेते हैं. बढ़ती साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर अब भारत सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स जारी की है. इन गाइडलाइन्स को फॉलो करके आप न सिर्फ अपनी मेहनत की कमाई को बचा सकते हैं बल्कि साइबर ठगों को भी आसानी से मात दे सकते हैं. 

OTP फ्रॉड से बचने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सरकार के CERT (Computer Emergency Response Team) ने सोशल मीडिया प्लॉटफॉर्म X पर गाइडलाइन्स शेयर की है. गाइडलाइन्स के मुताबिक ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें जो किसी भी बैंक या अधिकृत कंपनी के टोल-फ्री नंबर जैसे लगते हैं. साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन/ऑनलाइन पर अपना कोई भी निजी जानकारी जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड डीटेल्स, सीवीवी, ओटीपी, खाता संख्या, जन्म तिथि, डेबिट/क्रेडिट कार्ड की समाप्ति तिथि आदि शेयर न करें।

कैशबैक, रिवॉर्ड प्वाइंट के लालच में न आएं

CERT के मुताबिक हमेशा बैंक या किसी भी अधिकृत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उस नंबर की पुष्टि करें जिससे कॉल/एसएमएस प्राप्त हुआ है. इसके अलावा कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट या इस तरह के किसी भी ऑफर के लिए फोन कॉल, ईमेल और एसएमएस पर ओटीपी साझा न करें. साइबर धोखाधड़ी/अपराध की सूचना incident@cert-in.org.in और https://www.cybercrime.gov.in पर दें या 1930 पर कॉल करें.

KYC फ्रॉड से बचने के लिए टिप्स

CERT के मुताबिक KYC फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे कॉल/मैसेज का जवाब न दें जो आपको संवेदनशील बैंकिंग/व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए जल्दबाजी का एहसास कराते हैं. इसके अलावा हमेशा संदेशों/ईमेल में टाइपिंग की गलतियों, शब्दों की गलत स्पेलिंग या खराब ग्रामर की जांच करें. फर्जी ईमेल में अक्सर ये गलतियां मिलती है. इसके अलावा अजनबियों से प्राप्त लिंक पर क्लिक करने से बचें.