Chinese Instant Loan App Scam: दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लोगों को फाइनेंशियली काफी दिक्कतों का सामना किया है. कुछ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और काफी लोगों के बिज़नेस भी ठप हो चुकें है. इसी बीच आज भी कई लोगो को पैसे की कमी हो रही है, जिसकी वजह से पैसा कमाने के तरीके धुंड रहे हैं. लेकिन, ऐसे समय में हम सबकों सावधान रहने की भी जरूरत है. लोगों की इस  मजबूरी की वजह से साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार बन रहे हैं. एक खबर में ये सामने आया है की देश में बड़ रहे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के पीछे चीनी ऐप्स का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी साइट bgr.in की खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, काफी दिनों से ज्यादातर इंडियन यूजर्स Instant Loan App का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानतें हैं कि ज्यादातर Instant Loan App चीन से ऑपरेटिड होते हैं. ये ऐप यूजर्स को सिर्फ एक क्लिक पर इंस्टेंट लोन देने का दावा करते हैं.

पुलिस की मानें तो ये चाइनीज Instant Loan App एक क्लिक पर लोन कि सर्विस देने का दावा करते हैं और उस वक्त इंटरेस्ट रेट का खुलासा नहीं करते हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रोसेसिंग फीस, GST आदि को जोड़कर हर हफ्ते ऐप्स 30 फीसदी तक का ब्याज वसूलते हैं.

अब तक पुलिस ने 1000 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट पाया है. वहीं हैदराबाद पुलिस ने 21 हजार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन चार अलग-अलग चीनी कंपनियों में पाया है. इनमें से कुछ ट्रांजेक्शन बिटकॉइन में हुए हैं और उन्हें रेफरेंस के जरिए विदेश भेजा गया है. और कई मामलों में पुलिस ने 110 करोड़ रुपये सीज किए हैं. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले की जांच इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक  Instant Loan App के लोन जाल में फंस चुके लोगों में कई लोग मजबूरन आत्महत्या कर चुके हैं. पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें