स्मार्टफोन (Smartphone) के सर्विस सेंटर (service centre) पहुंचने की सबसे बड़ी वजहों में से एक उनकी स्क्रीन का टूटना, चटकना या खराब होना है. स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन सर्विस सेंटर की सुविधा देने वाली कंपनी ऑनसाइटगो ने अपने एक सर्वेक्षण में यह बात कही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसके अलावा किसी थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप (Third party mobile app) को डालने से भी आपके फोन की मरम्मत पर भारी खर्च उठाना पड़ सकता है. कोरोनावायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर से कार्य करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत बढ़ गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वेक्षण के मुताबिक मोबाइल फोन की मरम्मत से जुड़े 71 प्रतिशत मामले स्क्रीन के नुकसान से संबंधित होते हैं. इसके बाद आठ प्रतिशत मामले फोन को स्टार्ट करने में आ रही दिक्कत, छह प्रतिशत फोन को किसी तरह के नुकसान, तीन प्रतिशत फोन के पानी में गिर जाने और दो प्रतिशत सॉफ्टवेयर या चार्जिंग की समस्या से जुड़े मामले होते हैं. 

स्मार्टफोन में महंगे हिस्से का गणित

रिपोर्ट के अनुसार किसी स्मार्टफोन में सबसे महंगा हिस्सा उसका मदरबोर्ड होता है. यह फोन की पूरी कीमत के करीब 39 प्रतिशत के बराबर होता है. इसके बाद 23 प्रतिशत स्क्रीन, आठ प्रतिशत कैमरा, सात प्रतिशत पीछे के कवर, छह प्रतिशत बैटरी और करीब दो प्रतिशत हिस्सेदारी स्पीकर और रिसीवर की होती है.

फोन के अनुकूल ऐप इन्स्टॉल से बचने की सलाह

सर्वेक्षण में यह चेतावनी भी दी गई है कि लोगों को उस तरह की ऐप डालने से बचना चाहिए जो फोन के सॉफ्टवेयर के अनुकूल न हो, क्योंकि इससे फोन के सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है. रिपोर्ट के अनुसार जिन स्मार्टफोन की स्क्रीन कर्व्ड यानी की किनारों पर सपाट नहीं होती है उनके टूटने-चटकने का खतरा सबसे अधिक बना रहता है. यह फोन महंगे भी आते हैं साथ ही इनकी मरम्मत भी महंगी होती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्क्रीन टूटने बढ़ जाती है समस्या

कंपनी ने यह आंकड़े उसके पास जनवरी-फरवरी में मरम्मत के लिए आए फोनों के रुख को देखते हुए दिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी फोन की स्क्रीन टूटने से सिर्फ उसके लुक को नुकसान नहीं होता बल्कि इससे फोन के अन्य कई पार्ट खराब होने का भी खतरा रहता है, क्योंकि टूटी स्क्रीन से धूल, नमी फोन के अन्य हिस्सों तक पहुंच कर उन्हें खराब कर सकती है.