अगर आपने चीनी मोबाइल ब्रांड वीवो (Vivo) का हैंडसेट खरीदा है तो आपके लिए राहत भरी खबर है. वीवो इंडिया (Vivo India) ने कोरोनाायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए उन सभी हैंडसेट जिनकी वारंटी मार्च-मई समाप्त हो रही है, उसकी वारंटी पीरियड को आगे बढ़ा दिया है. वीवो ने 90 दिनों के लिए  वारंटी पीरियड में बढ़ोतरी कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस संबंध में यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की है. इसमें कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि जिन कस्टमर के स्मार्टफोन की वारंटी पीरियड 1 मार्च 2020 से लेकर 31 मई 2020 तक की है, उसे 90 दिनों के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है. 

इसी तरह, वैसे कस्टमर जिनका रिप्लेसमेंट पीरियड (Replacement Period) 15 मार्च 2020 से लेकर 30 मई 2020 के बीच समाप्त हो रहा है, उसे भी आगे बढ़ाकर 31 मई 2020 तक कर दिया गया है.

(रॉयटर्स)

कंपनी ने कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से हमने कस्टमर सर्विस को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला किया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि हालात को देखते हुए आगे भी नए फैसले लिए जा सकते हैं.

इससे पहले ही कंपनी ने कोरोनावायरस की वजह से कस्टमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने सर्विस सेंटर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया था. हालांकि कंपनी अपने कस्टमर की समस्याओं के सॉल्यूशन के लिए ईमेल के जरिये अपनी सेवा दे रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

अगर किसी कस्टमर को किसी तरह की सेवा या जानकारी लेनी हो तो वह कंपनी की ईमेल आईडी vcare@vivo.com पर संपर्क कर सकते हैं. कंपनी ने कोरोनावायरस से लड़ाई में भी अपना सहयोग दिया है. वीवो इंडिया ने महाराष्ट्र में हेल्थ वर्कर को एक लाख से ज्यादा मास्क दान किए हैं.