कॉरोनोवायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर टेलीकॉम इंडस्ट्री पर देखने को मिला है. दरअसल, वर्क फ्रॉम होम के चलते नेटवर्क पर लोड लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में इंटनेट डेटा यूज में काफी उछाल आया है. लेकिन, कंपनियों ने इससे निपटने के लिए इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) को खत्म करने की मांग उठाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी के ऑफिशियल्स का कहना है कि नेटवर्क की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सरकार से अस्थायी तौर पर इंट्रा सर्किल रोमिंग खत्म करने की मांग की गई है. 

इंट्रा-सर्कल रोमिंग (Intra Circle Roaming)

इंट्रा-सर्किल रोमिंग को खत्म करने से जरिए टेलीकॉम नेटवर्क पर बढ़े लोड को कम करने में मदद मिलेगी. इससे यूजर्स के कॉल और नेट स्पीड ऑटोमैटिक दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएंगे. कमज़ोर सिग्नल या नो सिग्नल जैसी परेशानियां नहीं आएंगी. 

अगर किसी ग्राहक को किसी नेटवर्क से कॉल करते समय नेटवर्क प्रॉबलम आ रही है, तो वो कॉल अपने आप दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगी. इसकी मदद से यूजर्स को कालिंग सुविधा में कोई रोक नहीं आएगी. ऐसे ही अगर डेटा इस्तेमाल करने में स्पीड में प्रॉब्लम आएगी तो वो दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

देश भर मे लॉकडाउन के चलते टेलिकॉम कंपनियों के बीच सहयोग से ग्राहकों को नेटवर्क के मामले में कम मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर उसे जल्द ठीक भी किया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, एयरटेल ने इसे शुरू करने के लिए वोडाफोन-आईडिया से लिखित में बात की है. इस बात की जानकारी लेने के लिए जब वोडाफोन- आईडियो को संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह इस मामले पर विचार कर रहे.