वेबसाइट को मोबाइल App में बदलने के फायदे, तेजी से बढ़ रहा है चलन
ऑनलाइन की दुनिया में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एक अच्छी वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है, हालांकि सिर्फ इतना ही पर्याप्त नहीं है.
ऑनलाइन की दुनिया में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एक अच्छी वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है, हालांकि सिर्फ इतना ही पर्याप्त नहीं है. आज के दौर में मोबाइल ऐप का होना भी बहुत जरूरी हो गया है. आज डेक्सटॉप के मुकाबले मोबाइल पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है और इसे देखते हुए ऐप को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. डेटा मॉनीटरिंग कंपनी स्टैस्टिक के मुताबिक सिर्फ अमेरिका में 2022 तक ऐप पर 34 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे.
सबसे पहला सवाल ये है कि क्या आपको वाकई मोबाइल ऐप की जरूरत है. इसका जवाब आपके टार्ग्रेट ऑडियंस में है. अगर आपका टार्गेट ऑडियंस युवा है, तो निश्चित रूप से आपको ऐप तैयार करना चाहिए. ऐप से आपको यूजर का काफी डेटा मिलता है, इससे आप अपने यूजर की आदतों, पसंद-नापसंद के बारे में ज्यादा बेहतर ढंग से जान पाएंगे. इस डेटा से आपको अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. आइए मोबाइल ऐप के कुछ और फायदों को जानें-
1- मोबाइल यूजर ऐप पर अधिक समय बिताते हैं.
2- मोबाइल ऐप पर यूजर्स को कई ऑफलाइन फीचर्स भी मिलते हैं.
3- मोबाइल डिवाइस में जीपीएस और कॉन्टैक्ट लिस्ट का फायदा है. ये फायदा वेबसाइट में नहीं मिलेगा.
4- पुश नोटिफिकेशन के मुकाबले ऐप नोटिफिकेशन अधिक कारगर होता है.
5- ऐप को यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.