इस मेड इन इंडिया ऐप के यूजर्स 3 करोड़ के पार, ऐप में जुड़े नए फिल्टर्स
मेड इन इंडिया (Made-In-India) शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म, चिंगारी (Chingari) ने हालही में 30 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड को पार कर लिया है. भारत में टिक-टॉक (Tik-Tok) पर बैन लगने के बाद से ही शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स की डिमांड काफी तेजी से बड़ी है.
मेड इन इंडिया (Made-In-India) शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म, चिंगारी (Chingari) ने हालही में 30 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड को पार कर लिया है. भारत में टिक-टॉक (Tik-Tok) पर बैन लगने के बाद से ही शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स की डिमांड काफी तेजी से बड़ी है.
चिंगारी ने कहा कि इसने कंटेंट क्रिएटर्स को काम करने के लिए और अधिक उन्नत फ्रंट और रियर कैमरा टूल देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर AR (Augmented Reality) फिल्टर भी जोड़ा है. चिंगारी ऐप पर सबसे ज्यादा यूजर्स 18-35 वर्ष की उमर में है.
अंग्रेजी और स्पेनिश के अलावा, चिंगारी कंटेंट हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल, ओडिया और तेलुगु में उपलब्ध है. भारत के अलावा, चिंगारी ऐप लगातार संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका , कुवैत, सिंगापुर, सऊदी अरब और वियतनाम में अपने यूजर बेस को बढ़ा रहा है.
सोशल ऐप ने एक बयान में कहा कि इसने तीन महीने के भीतर ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें