मेड इन इंडिया (Made-In-India) शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म, चिंगारी (Chingari) ने हालही में 30 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड को पार कर लिया है. भारत में टिक-टॉक (Tik-Tok) पर बैन लगने के बाद से ही शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स की डिमांड काफी तेजी से बड़ी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिंगारी ने कहा कि इसने कंटेंट क्रिएटर्स को काम करने के लिए और अधिक उन्नत फ्रंट और रियर कैमरा टूल देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर AR (Augmented Reality) फिल्टर भी जोड़ा है. चिंगारी ऐप पर सबसे ज्यादा यूजर्स 18-35 वर्ष की उमर में है.

अंग्रेजी और स्पेनिश के अलावा, चिंगारी कंटेंट हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल, ओडिया और तेलुगु में उपलब्ध है. भारत के अलावा, चिंगारी ऐप लगातार संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका , कुवैत, सिंगापुर, सऊदी अरब और वियतनाम में अपने यूजर बेस को बढ़ा रहा है.

सोशल ऐप ने एक बयान में कहा कि इसने तीन महीने के भीतर ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

चिंगारी ऐप को टिकटॉक बैन के बाद देश में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई. टिकटॉक बैन के बाद ऐप को सिर्फ 24 घंटे के भीतर 35 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. चिंगारी के अलावा कई दूसरे भारतीय सोशल नेटवर्किंग ऐप जैसे Rizzle, Moj और ट्रेल को भी खासी बढ़त हासिल हुई.