Chinese Smartphone Ban: बैन होंगे ₹12 हजार से कम कीमत वाले चाइनीज स्मार्टफोन! चीन को जोरों का झटका देगी मोदी सरकार
Chinese smartphones ban: भारत में चाइनीज ऐप्स के बैन के बाद अब चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के कुछ मोबाइल फोन पर बैन लगाने की तैयारी हो चुकी है.
Chinese Smartphones Ban: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी स्मार्टफोन के दबदबे को खत्म करने की तैयारी कर रही है. सरकार की तरफ से 12 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन को बैन करने जा रही है. इससे घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है. भारत चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को 12,000 रुपये से कम कीमत के डिवाइस बेचने पर बैन लगाना चाहता है, जिससे शाओमी कॉर्प (Xiaomi Corp) समेत कई ब्रांडों को झटका लगेगा.
इन कंपनियों की भारतीय बाजारों में कम हिस्सेदारीलावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों ने भारत के स्मार्टफोन की बिक्री में आधे से भी कम हिस्सेदारी शामिल किया है. स्मार्टफोन को बैन करने के पीछे काफी वजह है. हमारे देश की स्मार्टफोन इंडस्ट्री इन चीनी ब्रांड्स के सामने कम फायदा कमा पा रही है और ये कदम उसे सशक्त करने के लिए उठाया जा रहा है. भारत में एंट्री लेवल मार्केट से बाहर किए जाने पर शाओमी और उसके साथ की दूसरी कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा.
भारत ये फैसला लेता है तो इसका असर उन लोगों पर पड़ सकता है जिनके पास शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo), ओप्पो (OPPO) और रियलमी (Realme) ब्रांड्स के फोन्स हैं. अगर आप एक ऐप्पल (Apple) या सैमसंग (Samsung) यूजर हैं तो आप पर भारत के इस फैसले यानी स्मार्टफोन बैन से कोई अंतर नहीं पड़ेगा.
चीनी मोबाइल कंपनियों पर ED का छापाभारत पहले से ही देश में काम कर रही चीनी फर्मों, जैसे कि Xiaomi और प्रतिद्वंद्वियों Oppo और Vivo, के ऊपर जांच कर रही है. इन कंपनियों पर टैक्स की चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं.