चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईवूमी (iVoomi) ने गुरुवार को किफायती 'फुलव्यू' स्मार्टफोन 'आईवूमी आईप्रो' (iVoomi ipro) लांच किया. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और यह फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 4.95 इंच का एफडब्ल्यूवीजीएप्लस स्क्रीन है, जिसका आसपैक्ट रेशियो 18:9 है तथा इसमें 5 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा है. इसके साथ ही इसमें संवर्धित वास्तविकता (एआर) इमोजी भी दिए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं मेमोरी

आईवूमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने एक बयान में कहा, "नवीनतम प्रौद्योगिकी को सबसे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराना कंपनी का कोर दृष्टिकोण है. इसके साथ हमने हमारे सर्वाधिक पसंद किए जानेवाले फीचर शटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ इन-डिमांड एआर इमोजी को भी इसमें जोड़ा है." इस डिवाइस में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है. कंपनी ने बताया कि इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर एमटीके 6737 प्रोसेसर के साथ एंड्रायड ओरियो 8.1 (गो संस्करण) पर आधारित स्मार्ट मी ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) 3.0 दिया गया है.

कंपनी ने पहले उतारा था iVoomi V5

इससे पहले कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपना 4G स्मार्टफोन iVoomi V5 को लॉन्च किया था. यह कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन था. शटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ आने वाला iVOOMi V5 4G वीओएलटीई स्मार्टफोन था. फोन में 480x854 रिज्यूलूशन पिक्सल वाली 5 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले थी. कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत 3,499 रुपये तय की गई थी और यह स्नैपडील (www.snapdeal.com) पर उपलब्‍ध कराया गया था. लेकिन फोन ऑफर के तहत स्पेशल प्राइज में मिल रहा था. रिलायंस जियो के साथ की गई साझेदारी के तहत आपको iVOOMi V5 खरीदने पर 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर था. यानी कैशबैक की कीमत कम करने के बाद आपकी असल कीमत 1,299 रुपये रह गई थी.

इनपुट एजेंसी से भी