डिलीट हो हई कॉल हिस्ट्री को कैसे निकाले फोन से? अपनाएं ये ट्रिक, 6 महीने की हिस्ट्री भी आ जाएगा वापस
How To Check Last Six Months Call History: अगर आपको खुद की छह महीने पुरानी कॉल हिस्ट्री चेक करना है तो एयरटेल और जियो यूजर्स इस आसान ट्रिक के जरिए कॉल डिटेल्स पता लगा सकते हैं.
आज स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों की जरूरत बन गया है. बात करने से लेकर हर जरूरी काम आज स्मार्टफोन से ही हो रहा है. ऑफिस या अपने किसी पर्सनल काम के लिए हम कॉल पर बातचीत करते हैं. ऐसे में कई बार जरूरत पड़ने पर अगर महीनों पुरानी कॉल हिस्ट्री या डिलीटेड कॉल हिस्ट्री निकालनी है तो ये मुश्किल भरा काम होता है. लेकिन अब इससे फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) यूजर हैं तो ये ट्रिक पिछले 6 महीने की सारी कॉल हिस्ट्री आपके सामने रख देगा. बस फॉलो करें ये ट्रिक.
हिस्ट्री में सभी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाती हैं कि किस दिन आपने किसे फोन मिलाया या फिर आपको किसका फोन आया. इतना ही नहीं इस ऐप से निकाली गई हिस्ट्री से ये भी पता चलता है कि आपने आखिर किस नंबर पर कितनी देर तक बात की है. वैसे तो यह एक बढ़िया ट्रिक है, लेकिन किसी अनजान व्यक्ति के हाथ आने पर टेक्नोलॉजी का फायदा होने की बजाय नुकसान भी हो सकता है.
Airtel यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स
SMS से-
स्टेप 1: अपने मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें.
स्टेप 2: रिसीवर के रूप में "121" टाइप करें.
स्टेप 3: मैसेज के तौर पर "EPREBILL" टाइप करें.
स्टेप 4: "EPREBILL" कोड टाइप करने के साथ ही इसमें पिछले 6 महीनों में से किसी भी महीने की कॉल्स व ईमेल आइडी डालकर सेंड करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपकी ईमेल आइडी पर pdf आयेगा.
स्टेप 6: मैसेज में दिए पासवर्ड को pdf खोलने के लिए दर्ज करें.
एयरटेल वेबसाइट से:
स्टेप 1: एयरटेल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
स्टेप 3: "यूसेज डिटेल्स" सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: "एक विशिष्ट अवधि के लिए कॉल रिकॉर्ड देखें" ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: डेट रेंज चुनें.
स्टेप 6: "सबमिट" पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आपके कॉल डिटेल स्क्रीन पर शॉ होंगे.
Jio यूजर्स के लिए-
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप इंस्टॉल करें.
स्टेप 2: ऐप खोलें और अपना जियो नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 3: ऐप के ऊपरी बाएं कोने पर तीन लाइन पर क्लिक करें
स्टेप 4: "माय स्टेटमेंट" ऑप्शन पर टैप करें
स्टेप 5: वह अवधि या विशेष डेट निर्दिष्ट करें जिनके लिए आप कॉल डिटेल्स देखना चाहते हैं.
स्टेप 6: "देखें" पर टैप करें.