नई भाषा सीखने से लेकर नौकरी ढूंढने तक, ChatGPT इन 10 चीजों में करता है आपकी मदद- जानें कैसे
What is the future of work after ChatGPT: कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ChatGPT का इस्तेमाल किया है. इससे उन्हें अपने हर कठिन से लेकर आसान सवाल का जवाब मिलता है. आइए जानते ChatGPT किन 10 चीजों में करता है आपकी मदद.
What is the future of work after ChatGPT: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में बच्चे से लेकर बूढ़ा तक पीछे नहीं है. अगर आप भी टेक्नोलॉजी से प्यार करते हैं और इसके बारे में कुछ न कुछ रिसर्च करते हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको चैटजीपीटी से जुड़ी कुछ ऐसी खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको रिसर्च, नौकरी ढूंढने और नई भाषा सीखने से लेकर कई काम करने को मिलेंगे. कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ChatGPT का इस्तेमाल किया है. इससे उन्हें अपने हर कठिन से लेकर आसान सवाल का जवाब मिलता है. आइए जानते ChatGPT किन 10 चीजों में करता है आपकी मदद.
बता दें, साल 2022 में AI बेस्ड टेक्नोलॉजी ChatGPT को पेश किया गया था. चैटजीपीटी टेक की दुनिया के लिए ही नहीं...इंटरनेट की दुनिया के लिए भी काफी आकर्षक बना है. आइए जानते हैं वो 10 ऐसी चीज़ें, जिससे चैटजीपीटी का एक्सपीरियंस होगा दोगुना.
कर सकते हैं रिसर्च
ChatGPT का यूज कोई भी यूजर हिस्ट्री, साइंस से जुड़े टॉपिक के बारे में रिसर्च करके कर सकता है. इसके अलावा आपको कोई भी अन्य टॉपिक हो, उसको लेकर सवाल कर सकते हैं. बात दें चैटजीपीटी का सूचना ज्यादातर 2021 तक ही सीमित है. हालांकि अपडेट के साथ इसे अब बढ़ाया जा रहा है. अब ये इंटरनेट से भी जानकारी लेकर जवाब देता है.
नई भाषाएं सिखाएगा ChatGPT
अगर आप अलग-अलग भाषाएं सीखने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए चैटजीपीटी काफी मददगार होने वाला है. ChatGPT के साथ आप अलग-अलग भाषाओं में बात करके अपनी भाषा को इम्प्रूव कर सकते हैं. नए अपडेट के बाद अब कोडिंग करना भी आसान हो गया है. आप चैटजीपीटी से कई लैंग्वेज सीख सकते हैं.
आर्टिकल लिखने में मदद करेगा चैटजीपीटी
अगर आप कई अलग-अलग टॉपिक्स पर या आर्टिकल लिखना पसंद करते हैं, तो चैटजीपीटी आपकी लिखने में मदद करता है. इसकी मदद से स्टोरीज, कविताएं या निबंध लिख और सीख सकते हैं. बस आपको चैटजीपीटी को एक सब्जेक्ट देना है, जिसके बाद वो खुद आपको उसके बारे डीटेल्स दे देगा.
सुधार में लाएं व्याकरण और शब्दावली
व्याकरण में आप गलती करते हैं, तो उसके सुधारने में चैटजीपीटी आपकी पूरी मदद करेगा. इसी के साथ नए शब्दों का सुझाव देकर शब्दावली में सुधार कर सकता है. इसके अलावा, ChatGPT आपको गलतियों को सही करने के लिए सुझाव भी देता है.
पर्सनल असिस्टेंट की तरह करें यूज
ChatGPT एक पर्सनल असिस्टेंस के तौर पर भी काम कर सकता है. ये आपके लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकता है, रिमाइंडर सेट कर सकता है, टू-डू लिस्ट बना सकता है.
चैटजीपीटी से कर सकते हैं चैट
ChatGPT से आप अलग-अलग टॉपिक्स पर बातें कर सकते हैं. ऐसा कोई सवाल नहीं है, जिसका चैटजीपीटी जवाब न देता हो.
नौकरी भी दिलवा सकता है चैटजीपीटी
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो चैटजीपीटी नौकरी ढूंढने में भी आपकी मदद करता है. चैटजीपीटी आपका CV लिख कर दे सकता हैं, साथ ही उसे एडिट भी कर सकता है. इसके अलावा आपको जिस लाइन में जाना है, उसके बारे में डीटेल्स में बताएगा. यहां तक कि नौकरी कैसे ढूंढ़नी है, उसका रास्ता भी दिखाएगा. चैटजीपीटी से आप ये पूछ सकते हैं की आपकी एजुकेशन के हिसाब से कौन सी नौकरी सही रहेगी.
एंटरटेन भी करता है चैटजीपीटी
आप चैटजीपीटी से जोक यानी चुटकुला सुनाने के लिए बोल सकते हैं. अगर आपका मन काम में नहीं लग रहा है तो आप ChatGPT से कह सकते हैं कि वो आपके कुछ मजेदार जोक सुना देगा.
गेमिंग का ले सकते हैं आनंद
आप चैटजीपीटी की मदद से गेम भी खेल सकते हैं. जब आप चैटजीपीटी से गेम के लिए पूछेंगे तो ये आपको कुछ वर्ड्स वाले सेंटेंस सामने लेकर देगा जिसको आपको सही करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें