OpenAI Bug Bounty program: हैकरों के सामने अब नया चैलेंज आने वाला है. Open AI ने बिग बाउंटी प्रोगाम शुरू किया है. अब चैटजीपीटी (ChatGPT) में जो सिक्योरिटी ग्लिच (Security Glitch) ढूंढ निकालेगा उसे 20,000 डॉलर तक ऑफर किया जाएगा. कंपनी ये ऑफर इसलिए दे रही है, ताकि हैकिंग और हमलों से बचाव किया जा सके. ऐसा इसिए क्योंकि इससे पिछले महीने में कंपनी को सुरक्षा उल्लंघन का सामना करना पड़ा था.

OpenAI ने शुरू किया बग बाउंटी प्रोग्राम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OpenAI ने चैटजीपीटी और अन्य उत्पादों के लिए एक बग बाउंटी प्रोग्राम (Big Bounty Programme) लॉन्च किया है, जिसमें कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा बग ढूंढ़ने के लिए प्राथमिकता रेटिंग 'बगक्राउड वल्नेरेबिलिटी रेटिंग टैक्सोनॉमी' का इस्तेमाल करेगी. AI रिसर्च कंपनी ने कहा, "हमारा पुरस्कार कम गंभीरता वाले रिजल्ट्स के लिए 200 डॉलर से लेकर ज्यादा बग के लिए 20,000 डॉलर (लगभग 16.4 लाख रुपए) तक है."

ढूंढ़नी पड़ेंगी कमियां

हालांकि, सेफ्टी रिसर्चर अन्य लोगों की तरफ से बनाए गए प्लगइन्स पर सुरक्षा परीक्षण करने के लिए ऑथोराइज्ड नहीं हैं. ओपनएआई एथिकल हैकर्स को सीक्रेट OpenAI कॉरपोरेट जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए भी कह रहा है, जो थर्ड पार्टी के माध्यम से सिक्रेट हो सकती है.

16 लाख जीतने का मिलेगा मौका

इस केटेगिरी के कुछ उदाहरणों में गूगल वर्कस्पेस, असाना, ट्रेलो, जीरा, मंडे डॉट कॉम, जेनडेस्क, सेल्सफोर्स और स्ट्राइप शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि, "आप इन कंपनियों के विरुद्ध अतिरिक्त सुरक्षा टेस्टिंग करने के लिए ऑथोकराइज्ड नहीं हैं. टेस्टिंग सभी कानूनों और सर्विस की लागू शर्तों का पालन करते हुए गोपनीय OpenAI जानकारी खोजने तक सीमित है. ये कंपनियां उदाहरण हैं, और ओपनएआई जरूरी नहीं कि उनके साथ कारोबार करे."

पिछले महीने, OpenAI ने स्वीकार किया था कि कुछ यूजर्स की पेमेंट डीटेल्स तब उजागर हो सकती है, जब इसने चैटजीपीटी को एक बग के कारण ऑफलाइन ले लिया. कंपनी के अनुसार, ओपन-सोर्स लाइब्रेरी में एक बग की वजह से चैटजीपीटी को ऑफलाइन कर दिया, जिससे कुछ यूजर्स दूसरे एक्टिव यूजर्स के चैट इतिहास से टॉपिक देख सकते थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें