अपने फोटो को बनाएं WhatsApp Sticker और अगल अंदाज में करें चैटिंग, जानें कैसे
WhatsApp Sticker एंड्रायड और आईओएश, दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इन स्टीकर की मदद से आप आपनी बातचीत को और ज्यादा इंटरेस्टिंग भी बना सकते हैं.
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया था, वह था स्टीकर फीचर. अब आप व्हाट्सऐप में मैसेज के साथ अगल-अलग मूड के स्टीकर भी भेज सकते हैं. खास बात ये है कि इस फीचर में आप अपना फोटो भी लगाकर खुद का स्टीकर बना सकते हैं. व्हाट्सऐप पर कई बार ऐसा होता है कि आपका बात करने का मन नहीं कर रहा है और आपके दोस्त आपको लगातार मैसेज भेजकर आपसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं तो कोई सुस्त मूड का स्टीकर बनाकर उन्हें मैसेज दे सकते हैं.
व्हाट्सऐप स्टीकर Android और iOS, दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इन स्टीकर की मदद से आप आपनी बातचीत को और ज्यादा इंटरेस्टिंग भी बना सकते हैं. व्हाट्सऐप ने अभी अपने इस फीचर में 12 तरह के स्टीकर जोड़े हैं. इन स्टीकर्स को यूजर्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह इमोजी के मुकाबले तस्वीरों, स्केच और ग्राफिक्स के साथ आते हैं.
बनाएं खुद का स्टीकर
एक नई बात यह है कि जब से व्हाट्सऐप ने अपने साथ स्टीकर फीचर को जोड़ा है, तब से गूगल प्ले स्टोर में कई स्टीकर्स ऐप भी जुड़ गए हैं. इन ऐप्स की मदद से आप खुद से अपनी पसंद का स्टीकर बना सकते हैं, यहां तक कि आप अपने फोटो के साथ भी स्टीकर्स तैयार कर सकते हैं. आप प्ले स्टोर पर जाकर थर्ड पार्टी स्टीकर ऐप डाउनलोड करके नए-नए स्टीकर बना सकते हैं. स्टीकर बनाने के लिए आपको कोडिंग का बेसिक ज्ञान होना चाहिए, लेकिन एक थर्ड पार्टी ऐप ने यह काम भी आसान कर दिया है.
नया स्टीकर तैयार करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स
यहां हम कुछ ऐसे स्टेप बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप खुद का स्टीकर तैयार कर सकते हैं-
व्हाट्सऐप चैटिंग पर स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा. यानी व्हाट्सऐप के नए वर्जन का इस्तेमाल कर स्टीकर का चैटिंग का मजा लिया जा सकता है.
गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और ‘Sticker maker for WhatsApp’ नाम की ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें.
ऐप के डाउनलोड होने के बाद ऐप को खोलें और ‘Create a new stickerpack’ पर जाएं और स्टीकर पैक का नाम और ऑथर का नाम अपने हिसाब से डाल लें.
अब स्टीकर पैक को ओपन करने पर आपको एक खाली स्क्रीन दिखाई देगी. स्क्रीन के एक कोने में ‘ट्रे आइकॉन’दिखाई देगा. इस ट्रे आइकॉन में थर्ड-पार्टी स्टीकर्स को एक स्टीकर पैक में रखने के लिए एक प्लेसहोल्डर होगा.
आप ‘tray icon’ पर टैप करेंगे तो आपको कैमरा इस्तेमाल की परमीशन मांगी जाएगी. यह परमीशन आपके फोन में मौजूद तस्वीरों और वीडियो को इस्तेमाल करने के लिए मांगी जाती है. इसको Allow कर दें. अब आप ‘Select File’ में जाकर अपने हिसाब से तस्वीरें चुन लें या ‘Take Photo’ पर क्लिक करने नई तस्वीर भी खींच सकते हैं.
अब आपको तस्वीर के मनचाहे एरिया पर आउटलाइन बना कर उसे सेलेक्ट कर लें, जिसे आप स्टीकर के तौर पर रखना चाहते हैं. आउटलाइन बनाने के लिए आप अपनी उंगली का यूज कर सकते हैं.
जब तस्वीर पर आउटलाइन बनाकर आप उसे सेलेक्ट कर लेंगे तो आप ‘Yes, Save Sticker’ पर क्लिक करके अपने स्टीकर को सेव कर सकते हैं. इस तरह अपने स्टिकरपैक के अंदर आप कितने भी स्टीकर जोड़ सकते हैं. एक पैक में 3 से लेकर 30 स्टीकर तक जोड़े जा सकते हैं. स्टीकर्स को स्टीकर पैक में जोड़ने के बाद आप ऐप में नीचे दिए ‘Publish Pack’ में क्लिक करके अपने स्टीकर को आपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
सैकडों ऑप्शन्स हैं स्टीकर बनाने के
इसके अलावा व्हाट्सऐप में भी सैकड़ों स्टीकर्स जोड़ने का ऑप्शन्स हैं. जैसे-जैसे स्टेप के मुताबिक आप अपने व्हाट्सऐप स्टीकर (WAStickerApps) पर आगे बढ़ते जाएंगे, आपको नए-नए स्टीकर बनाने के ऑप्शन मिलते चले जाएंगे. जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप अपने दोस्त के जन्मदिन, उसकी शादी की वर्षगांठ, याफिर किसी होली-दीवाली पर या किसी ओर खास मौके पर अलग अंदाज में उसे विश कर सकते हैं.