CERT-In Alert! देश में हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के चलते CERT-In में मोबाइल यूजर्स को अलर्ट किया है. CERT-In यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी को जारी करने का मक्सद केवल यूजर्स को साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Crime) से अलर्ट करना है. CERT-In ने यूजर्स को साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से ऐडवेयर पर बेस्ड मेलवेयर (Malware) से बचने के लिए कहा है. आइए जानते हैं आपको किन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए.

एक मैसेज फोन कर देगा हैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CERT-In की एडवाइजरी के अनुसार, देश में कई मोबाइल यूजर्स किसी गलत लिंक, मैसेज पर क्लिक करके या फिर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और अपनी पर्सनल डीटेल्स को लेकर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं हैं. साइबर फ्रॉड काफी तेजी के साथ उन पर अटैक कर रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दरअसल साइबर क्रिमिनल्स मोबाइल यूजर्स को एसएमएस (SMS) के जरिए वायरस भेज रहे हैं, जहां दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन का एक्सेस किसी और के पास चला जाता है. जिसके जरिए साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन में मौजूद डाटा जैसे कि मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं.

मोबाइल यूजर्स को बरतनी होगी चेतावनी

CERT-In के मुताबिक मोबाइल फोन यूजर्स को इस तरह की फर्जी वेबसाइट व ऐप्लिकेशन से बचना चाहिए. अगर आपके पास भी किसी एसएमस के जरिए कोई लिंक भेजा गया है तो उस पर क्लिक न करें. बल्कि पहले ठीक से इसकी जांच-पड़ताल कर लें. क्योंकि अक्सर ये फेक वेबसाइट दिखने में बिल्कुल ओरिजनल जैसी ही होती है और छोटी सी लापरवाही की वजह से आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. क्योंकि ये मेलवेयर इतने खतरना होते हैं कि इनके जरिए क​हीं से आपके फोन में मौजूद डाटा को आसानी से कंट्रोल किया जाता है.

इन गलतियों को करें इग्नोर

CERT-In की एडवाइजरी में कहा गया है कि मोबाइल यूजर्स को आमतौर पर कई चीजें इग्नोर नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से साइबर क्रिमिनल्स आपको टारगेट बना सकते हैं. इसलिए अगर आपके पास किसी अनजान या संदिग्ध नंबर से मैसेज आता है तो पहले उसकी जांच—पड़ताल कर लें और उसके बाद ही ओपन करें.

स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करती हैं. ऐसे में अपने फोन को अपडेट करते रहें. क्योंकि लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट न होने पर आपका फोन हैकर्स के द्वारा आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इतना ही नहीं, समय-समय अपना पासवर्ड आदि भी बदलते रहें.